facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

निवेश की तैयारी में मीडियाटेक

Last Updated- December 15, 2022 | 3:20 AM IST

चिपसेट बनाने वाली ताइवान की कंपनी मीडियाटेक अपने इक्विटी वेंचर मीडियाटेक वेंचर्स के जरिये भारत में और अधिक वित्तीय एवं रणनीतिक निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी क्वालकॉम से प्रतिस्पर्धा करती है।
मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकु जैन ने कहा, ‘यह वेंचर भारत में रणनीतिक और वित्तीय दोनों तरह के निवेश की संभावनाएं तलाश रहा है। वित्तीय निवेश की मुख्य कसौटी होगी निवेश पर रिटर्न और ऐसा कारोबार जो हमारे परिचालन क्षेत्रों से संबंधित हो।’
जैन से जब पूछा गया कि फैब्रिकेशन के बाद असेंबली टेस्टिंग मार्किंग ऐंड पैकेजिंग (एटीएमपी) क्षेत्र की ताइवान की कंपनियों के लिए उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत भारत में निवेश करने के लिए कैसी संभावना दिख रही है तो उन्होंने कहा, ‘हमने इन कंपनियों के साथ अपना संबंध खत्म कर चुके हैं और यदि कुछ दिलचस्प दिखा तो निश्चित रूप से हम उस पर गौर करेंगे।’ मीडियाटेक वेंचर्स भारत में पहले ही निवेश कर चुकी है खासकर भुगतान क्षेत्र में। भुगतान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेटीएम में उसने करीब 6 करोड़ डॉलर का निवेश किया है जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी मोबिक्विक में भी उसका निवेश है। एटीएमपी कंपनियां फैब्रिकेशन अथवा सेमी कंडक्टर कंपनियों के साथ-साथ मीडियाटेक जैसी फैबलेस कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी एकीकृत सर्किट पैकेजिंग एवं परीक्षण सेवाओं की पेशकश करती हैं। इस प्रकार की कंपनियां मोबाइल उपकरण, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आदि क्षेत्र की विनिर्माण कंपनियों के लिए आपूर्ति करती हैं।
स्टार्टअप में उसकी निवेश इकाई काफी हद तक उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनी क्वालकॉम वेंचर्स की तरह है जिसने देश में काफी आक्रामक तरीके से निवेश किया है। उसने जियो प्लेटफॉम्र्स लिमिटेड में भी 0.15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह पहल काफी उल्लेखनीय है क्योंकि रिलायंस ने एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर सस्ते स्मार्ट फोन तैयार करने के लिए गूगल के साथ करार किया है। इससे मोबाइल उपकरणों की मात्रात्मक बिक्री बढऩे की उम्मीद है जिसके लिए चिपसेट की जरूरत होती है।
ताइवान की यह कंपनी भारत में अपना अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी स्थापित कर रही है। कंपनी के पास 700 से अधिक दमदार टीम हैं जो दो क्षेत्रों में काम करती हैं जिसमें कई वैश्विक परियोजनाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी भारती उपकरण विनिर्माताओं को चिप संबंधी आवश्यक डिजाइन तैयार करने में मदद करती है।
मीडियाटेक 5जी उपकरण के लिए भी तैयारी कर रही है। पिछले साल उसने एक चिपसेट लॉन्च किया था और इस साल दो अन्य चिपसेट बाजार में उतार चुकी है। जैन ने कहा, ‘हम 5जी चिपसेट के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाना चाहते हैं और स्मार्टफोन की पूरी शृंखला उतारना चाहते हैं।’

First Published - August 18, 2020 | 12:38 AM IST

संबंधित पोस्ट