टाटा समूह मंगलवार को 30 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाला देश का पहला कारोबारी समूह बन गया। मुख्य कंपनी टीसीएस के शेयर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद समूह का कुल बाजार पूंजीकरण 30.6 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का एमकैप भी पहली बार 15 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। मुकेश अंबानी की अगुआई वाला रिलायंस समूह अभी देश का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी समूह है, जिसका एमकैप 21.6 लाख करोड़ रुपये है। इसके बाद गौतम अदाणी की अगुआई वाला अदाणी समूह है, जिसका एमकैप 15.5 लाख करोड़ रुपये है।