facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Maruti Suzuki Q1 Results: भारत की सबसे बड़ी कार मेकर का 47 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बेचे 33,875 करोड़ रुपये के वाहन

MSIL Q1 Results 2025: Maruti Suzuki India Limited ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसकी net sales बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- July 31, 2024 | 5:03 PM IST
Maruti Suzuki Q4 results: Maruti Suzuki's net profit increased by 47.8 percent, huge dividend announced Maruti Suzuki Q4 results: मारुति सुजूकी का 47.8 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, जबरदस्त डिविडेंड का ऐलानMaruti Suzuki Q4 results: Maruti Suzuki's net profit increased by 47.8 percent, huge dividend announced Maruti Suzuki Q4 results: मारुति सुजूकी का 47.8 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, जबरदस्त डिविडेंड का ऐलानMaruti Suzuki Q4 results: Maruti Suzuki's net profit increased by 47.8 percent, huge dividend announced Maruti Suzuki Q4 results: मारुति सुजूकी का 47.8 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, जबरदस्त डिविडेंड का ऐलान

Maruti Suzuki Q1 Results 2025: भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स (Maruti Suzuki Q1 Results 2025) जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट मुनाफा जून तिमाही में (Maruti Suzuki Q1 net profit) 46.9% बढ़कर 3,649.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में कंपनी ने 2485.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में मारुति सुजूकी ने बताया कि उसके शानदार मुनाफा इसलिए देखने को मिला क्योंकि लागत में कटौती के प्रयास किए गए, कमोडिटी (जिंस) की अनुकूल कीमतें और विदेशी मुद्रा विनिमय (foreign exchange) में लाभ देखने को मिला।

बढ़ी बिक्री

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री (net sales) बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही में कंपनी के वाहनों की बिक्री 4.8% बढ़कर 5,21,868 यूनिट हो गई। पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 3.8% बढ़कर 4,51,308 इकाई रही। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 11.6% बढ़कर 70,560 यूनिट रहा।

Maruti Suzuki की शेयर प्राइस में बढ़ोतरी

BSE पर मारुति सुजूकी की शेयर प्राइस में आज उछाल देखने को मिला। हालांकि, शेयर बाजार बंद होते समय तक कंपनी के तिमाही परिणाम घोषित नहीं हुए थे। ऐसे में इसके शेयरों पर अगले कारोबारी दिन यानी कल असर देखने को मिलेगा। आज की बात की जाए तो BSE पर मारुति सुजूकी के शेयर 2.28 बढ़कर 13,167.95 रुपये पर बंद हुए।

First Published - July 31, 2024 | 5:00 PM IST

संबंधित पोस्ट