कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India के लिए Suzuki Motor Gujarat के अधिग्रहण की राह में एक बड़ी सफलता मिली है। Suzuki Motor Gujarat में SMC की 100% हिस्सा अधिग्रहण के लिए Suzuki Motor Corporation को प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने Suzuki Motor Gujarat में SMC का हिस्सा अधिग्रहण करने के लिए मंजूरी दे दी है।
मारुति सुजुकी ने कहा है, “SMG में SMC की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एसएमसी को कुल कितने सिक्योरिटीज जारी किए जाएंगे, इस बारे में बोर्ड की बाद में होने वाली बैठक में विचार होगा।”
ये भी पढ़ें- Paytm का हुआ विजय शेखर शर्मा की Antfin के साथ सौदा, सात प्रतिशत चढ़ गया शेयर
हालांकि अभी कंपनी की ओर से एसएमसी को शेयरों के आवंटन के लिए सिक्योरिटीज के इश्यू प्राइस पर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। शेयर की बात करें तो आज मारुति सुजुकी के शेयर का प्राइस 12:33 बजे 0.56 फीसदी की मजबूती के साथ 9.577 रुपये था।
आगे आने वाले EGM या पोस्ट बैलेट में कंपनी माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स से मंजूरी लेगी। इसमें मौजूदा करार को रद्द कर प्रेफरेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि अगली बैठक में ये तय होगा कि हिस्सा खरीद के लिए कितने संख्या में इक्विटी शेयरों को प्रेफरेंशियल आधार पर अलॉट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain IPO: टीवीएस सप्लाई चेन के IPO का प्राइस बैंड तय, 10 को खुलकर 14 को होगा बंद