स्टॉक मार्केट में कमजोर रूख के बीच अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बड़ी गिरावट आई। ग्रुप की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।
ग्रुप की दस सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (market valuation) बुधवार को 51,294.04 करोड़ रुपये घट गया। बीएसई पर अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10.43 प्रतिशत टूटकर 1,404.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11.94 प्रतिशत टूटकर 1,381.05 रुपये तक आ गया था।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर 6.25 प्रतिशत, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी टोटल गैस…सभी के शेयर पांच प्रतिशत नीचे आ गए। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.99 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 4.99 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स में 4.92 प्रतिशत की गिरावट आई। एनडीटीवी 4.13 प्रतिशत तथा एसीसी 3.97 प्रतिशत नुकसान में रहा।
सुबह के कारोबार में ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट पर पहुंच गये थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 927.74 अंक या 1.53 प्रतिशत के नुकसान से 59,744.98 अंक पर आ गया।
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। इस रिपोर्ट में ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।
24 जनवरी से सभी दस सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 11,62,030.29 करोड़ रुपये घटा
इस रिपोर्ट के आने के बाद, 24 जनवरी से सभी दस सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 11,62,030.29 करोड़ रुपये घट गया है।
इक्विटी ब्रोकिंग कंपनी स्टॉकबॉक्स में मुख्य तकनीकी विश्लेषक रोहन शाह ने कहा, ‘‘अदाणी ग्रुप का बाजार पूंजीकरण करीब 25 लाख करोड़ रुपये से 70 फीसदी घटकर 7.55 लाख करोड़ रुपये रह गया है।’’