महिंद्रा समूह की जिस रियल एस्टेट शाखा – महिंद्रा लाइफस्पेसेज को उसके समकक्षों के मुकाबले धीमी गति से चलने वाली समझा जा रहा था, वह रफ्तार पकड़े जा रही है। कंपनी अगले छह महीने के दौरान छह परियोजनाएं शुरू करने पर विचार कर रही है और हर साल तीन से पांच परियोजनाएं शुरू करना चाहती है। वर्ष 2019 में इसने चार आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत की थी और वर्ष 2020 में एक परियोजना शुरू की थी।
महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि हम अगले छह महीने के दौरान मुंबई, पुणे, बेंगलूरु, एनसीआर और चेन्नई में छह आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगे चलकर कंपनी हर साल करीब तीन से पांच आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है तथा बड़े स्तर पर काम करने के लिए भली-भांति तैयार है। उन्होंने कहा कि कंपनी अगले चार वर्षों में 2,500 करोड़ रुपये की बिक्री करने पर विचार कर रही है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में कुल 37 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है, जबकि वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के दौरान यह आय 22 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में समेकित घाटा 13 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 21 की पहली तिमाही के दौरान यह घाटा 20 करोड़ रुपये था।
सुब्रमण्यन ने कहा कि हमारे मौजूदा बाजारों में हमारी उपस्थिति गहरी होने से इन बाजारों में मदद मिलेगी। हम किसी एक इलाके में ही कई परियोजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। हमारे पास कम कर्ज वाली मजबूत बही है और अपने ग्राहकों को बढ़ती विशेषताएं डिलिवर करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।