facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

Mahindra Finance Q1FY24 results: नेट प्रॉफिट 58 प्रतिशत बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज Mahindra Group का हिस्सा और देश में मौजूद गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में से एक है।

Last Updated- July 28, 2023 | 3:38 PM IST
M&M Finance के साथ हुई 150 करोड़ की धोखाधड़ी, कंपनी ने टाला Q4 रिजल्ट; शेयर 5 फीसदी लुढ़का, Fraud of Rs 150 crore with M&M Finance, company postponed Q4 results; The stock fell 5 percent

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसिस लिमिटेड (Mahindra Finance Q1 Results) का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 58 प्रतिशत बढ़कर 352.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 222.92 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट कमाया था। वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफ़ा 48.4 प्रतिशत घटा है। तब कंपनी ने 684.12 करोड़ रुपये कमाए थे।

कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी बढ़ा 

इसके अलावा की कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू भी चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 3,125.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 2,498.55 करोड़ रुपये था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल की लोन बुक भी जून तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 4.8 प्रतिशत और सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 86,732 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। लोन वितरण में सुधार के साथ कंपनी की लोन बुक बेहतर हुई है।

नेट इंटरस्ट इनकम में भी इजाफा

इसके अलावा कंपनी की नेट इंटरस्ट इनकम भी जून तिमाही में सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 1,675 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पोर्टफोलियो मिश्रण में बदलाव और ब्याज लागत में वृद्धि से यह बढ़ा है। वहीं, कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बीती तिमाही में 6.8 प्रतिशत रहा।

महिंद्रा फाइनेंस का शेयर लुढ़का

नतीजों की घोषणा के बीच महिंद्रा फाइनेंस का शेयर शुक्रवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स पर लुढ़क गया। कंपनी का शेयर 3:08 बजे 4.01 फीसदी या 12.50 रुपये की गिरावट लेकर 299.45 पर कारोबार कर रहा था।

महिंद्रा फाइनेंस के बारे में

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (महिंद्रा फाइनेंस), महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा और देश में मौजूद बड़ी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों में से एक है। कंपनी का कारोबार ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्र पर केंद्रित है तथा कंपनी के 93 लाख से अधिक कस्टमर्स हैं। कंपनी का एयूएम 11 अरब डॉलर से ज्यादा है।

साथ ही कंपनी एक अग्रणी वाहन और ट्रैक्टर फाइनेंसर है और SME को भी लोन और FD की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी के 1,367 कार्यालय हैं और यह देश भर के 3,80,000 गांवों और 7,000 कस्बों में मौजूद है।

First Published - July 28, 2023 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट