facebookmetapixel
निवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदWPI: दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 0.83% हुई, दो महीने बाद फिर पॉजिटिव

दूरदराज की मोबिलिटी में ईवी अहम मोड़ पर: महिंद्रा इलेक्ट्रिक

Last Updated- December 11, 2022 | 10:48 PM IST

दोपहिया और तिपहिया वाहन सहित दूरदराज की मोबिलिटी का विद्युतीकरण एक महत्त्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुका है। यह बात महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (एमईबी) की मुख्य कार्याधिकारी सुमन मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले साल दूरदराज की मोबिलिटी में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ 2 फीसदी थी जबकि इस साल 7 फीसदी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो वह आसानी से 2025 तक 30 फीसदी तक पहुंच जाएगी।
मिश्रा ने कहा कि फेम2 नीति ने इसमें उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। इससे ग्राहकों के लिए कुल स्वामित्व लागत (टीसीओ) स्थिर हो गई है। उन्होंने कहा, ‘अब राज्यों द्वारा दी जारी सब्सिडी, ईंधन लागत में वृद्धि और ईवी की कम लागत के कारण ई-तिपहिया वाहन की कुल स्वामित्व लागत पेट्रोल-डीजल वाले तिपहिया वाहनों के मुकाबले बेहतर हो गई है। इसका फायदा उठाने के लिए महिंद्रा ने क्षमता एवं उत्पाद पर उल्लेखनीय निवेश की योजना बनाई है।’    

First Published - December 16, 2021 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट