facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Tesla के भारतीय कारखाने की दौड़ में महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे

उद्योग सूत्रों ने कहा कि इस बारे में फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी यहां कौन से उत्पाद बनाएगी और बेचेगी। टेस्ला स्थानीय साझेदारों को जोड़ने के लिए भी बातचीत कर रही है।

Last Updated- July 30, 2024 | 11:20 PM IST
Tesla

इले​क्ट्रिक कार बनाने वाली नामी अमेरिकी कंपनी टेस्ला की भारत में निवेश की योजनाएं ठंडे बस्ते में जाने की बात की जा रही है। लेकिन इसी बीच मामले से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया है कि उसके संभावित कारखाने के लिए तीन राज्य- महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात सबसे आगे हैं। उद्योग सूत्रों ने कहा कि इस बारे में फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी यहां कौन से उत्पाद बनाएगी और बेचेगी। टेस्ला स्थानीय साझेदारों को जोड़ने के लिए भी बातचीत कर रही है।

अगर कंपनी भारतीय बाजार के लिए कम कीमत के मॉडल उतारना चाहती है तो वह महाराष्ट्र में कारखाना लगा सकती है। मगर उसकी पहली प्राथमिकता निर्यात हुई तो कारखाना तमिलनाडु की झोली में जा सकता है। गुजरात भी कंपनी के लिए विकल्प होगा बशर्ते ढुलाई आदि में होने वाले खर्च की भरपाई के लिए उसे सरकार से पर्याप्त सब्सिडी मिले।

मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि टेस्ला ने पुणे में अपने संभावित कारखाने के लिए स्थानीय साझेदार तलाशने के मकसद से कई दौर की बातचीत की है। तमिलनाडु में कारखाना लगाने का फायदा यह होगा कि वहां कार कंपनियों के लिए तैयार ढांचा है और बंदरगाह भी नजदीक है। अगर कंपनी 18 से 25 लाख रुपये के मॉडल के साथ भारतीय बाजार में उतरना चाहती है तो पुणे से मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) जैसे दो अहम बाजारों तक पहुंचना उसके लिए आसान होगा।

यही कारण है कि भारत में कारखाना लगाने के लिए महाराष्ट्र और तमिलनाडु टेस्ला की पहली पसंद हो सकते हैं। अगर राज्य सरकार उचित स​ब्सिडी दे तो गुजरात भी उसके लिए विकल्प हो सकता है। सूत्रों ने संकेत दिया कि इन तीनों राज्यों की टेस्ला के अ​धिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत पहले ही हो चुकी है। टेस्ला इंडिया मोटर्स ऐंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल पुणे के पंचशील बिजनेस पार्क में ऑफिस स्पेस पट्टे पर लिया था।

कंपनी ने कम कीमत वाले मॉडल एवं अन्य योजनाओं के बारे में पूछे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं दिया।

ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि अप्रैल के अंत में अरबपति कारोबारी ईलॉन मस्क की भारत यात्रा रद्द होने के बाद से उनकी टीम के अधिकारियों ने सरकार के किसी अधिकारी से बातचीत नहीं की है। कंपनी को पूंजी की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है और उसी वजह से उसकी भारतीय योजना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है।
यह खबर तब आई है, जब चीन में तगड़ी होड़ होने और सस्ते मॉडल नहीं होने के कारण जून में लगातार

दूसरी तिमाही के दौरान टेस्ला की बिक्री घटी है। उसके नए मॉडल साइबरट्रक को भी बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।

टेस्ला की वै​श्विक प्रतिस्पर्धी विनफास्ट ने हाल में तमिलनाडु को अपना केंद्र चुना है क्योंकि अन्य राज्यों के मुकाबले वहां से आयात-निर्यात में सहूलियत होगी। टेस्ला और विनफास्ट जैसी कंपनियों को आक​र्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने आयातित इले​क्ट्रिक वाहनों पर शुल्क दरें कम कर दी हैं।

First Published - July 30, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट