facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

Mahakumbh: महाकुंभ के लिए मिलेंगी नई उड़ानें

अतिरक्त उड़ानें शुरू होने से टेंट नगरी श्रीनगर और विशाखापत्तनम समेत देश के 17 शहरों से सीधे जुड़ गई है।

Last Updated- January 27, 2025 | 10:52 PM IST
Delhi plane

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई उड़ानें शुरू की गई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि नई उड़ानों के संचालन से पवित्र नगरी तक पहुंचने के विकल्पों का विस्तार हो गया है जिससे श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने में मदद मिलेगी। अतिरक्त उड़ानें शुरू होने से टेंट नगरी श्रीनगर और विशाखापत्तनम समेत देश के 17 शहरों से सीधे जुड़ गई है। इसके अलावा डुबकी लगाने के लिए 26 शहरों से फ्लाइट के जरिए संगम तक का सफर तय किया जा सकता है।

उड़ानें बढ़ाने का फैसला यात्रा सुविधाओं की बढ़ती मांग के मद्देनजर लिया गया है। क्योंकि 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में अभी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यह मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है। मंत्रालय के अनुसार जनवरी में प्रयागराज के लिए 81 अतिरिक्त उड़ानें शुरू की गई थीं। आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ को जाने वाली उड़ानों में मासिक स्तर पर 80,000 सीटों में वृद्धि हुई।

मंत्रालय ने कहा कि आगामी 29 जनवरी और 3 फरवरी के शाही स्नान के साथ-साथ 4, 12 और 26 फरवरी के महत्त्वपूर्ण स्नानों को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके मद्देनजर डीजीसीए ने एयरलाइनों को परामर्श जारी कर कहा है कि वे प्रयागराज के लिए पर्याप्त संख्या में उड़ानें सुनिश्चित करें ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत पेश न आए और किराया भी काबू में रहे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के निर्देश के मुताबिक अकासा एयर ने फरवरी में अहमदाबाद और बेंगलूरु से नई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है, जिससे 4,000 अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा होगी। इसी प्रकार स्पाइसजेट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से नई उड़ानें संचालित कर रही है, जिससे 43,000 सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

प्रयागराज हवाईअड्डे पर नई सुविधाएं जोड़कर इसे आधुनिक बनाया गया है, जिससे भीड़ संभालने में आसानी हो गई है। अब टर्मिनल क्षेत्र चार गुना बड़ा हो गया है। व्यस्त समय में नए टर्मिनल पर 1,620 और पुराने टर्मिनल पर 1,080 यात्री आसानी से आ-जा सकते हैं। पहली बार यहां से रात्रि सेवाएं भी शुरू की गई हैं, जिससे किसी भी समय फ्लाइट पकड़ कर यात्री अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। एयरपोर्ट पर लाउंज के साथ खाने-पीने, स्वास्थ्य सेवाएं, बोर्डिंग ब्रिज और पार्किंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

मौनी अमावस्या पर रेलवे स्टेशन तैयार

प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के महापर्व पर प्रयागराज रेल मंडल के स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि महाकुंभ में अब तक 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इसमें कहा गया है कि आगमी 29 जनवरी को महापर्व ‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ को लेकर तैयारी जारी है। मौनी अमावस्या के पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। मौनी अमावस्या पर्व के दिन प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बनाई है।

First Published - January 27, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट