ब्रांड डिस्कवरी और सेविंग प्लेटफॉर्म मैजिकपिन (Magicpin) ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले 12 महीनों में अपने प्लेटफॉर्म पर 150 से ज्यादा फैशन ब्रांड्स और 10,000 स्टोर जोड़े हैं।
Magicpin के कुल रेवेन्यू में 25 फीसदी हिस्सेदारी फैशन सेगमेंट की है। कंपनी का दावा है कि पिछले 12 महीनों में प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले प्रमुख ब्रांडों में प्यूमा (Puma), टाइटन वर्ल्ड (Titan World), वाइल्डक्राफ्ट (Wildcraft), यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन (United Colors of Benetton) और लेवाइस (Levi’s) शामिल हैं। मैजिकपिन का लक्ष्य 2023 के अंत तक 10,000 और फैशन स्टोर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ना है।
Magicpin के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक (co-founder) अंशू शर्मा ने कहा, ‘हम सबसे बड़े हाइपरलोकल फैशन रिटेल प्लेटफॉर्म हैं और मासिक आधार पर 10 फीसदी की दर से वृद्धि कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि कस्टमर उन इंटरनैशनल और नैशनल ब्रॉन्ड्स के सामान खरीदना चाहते हैं जो उनके खर्च के मुताबिक हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक अपने प्लेटफॉर्म पर 10,000 और फैशन स्टोर के साथ बातचीत करेगी।
Also read: Apple Stores ने भारत में एक महीने में की 25-25 करोड़ की कमाई!
Magicpin अलग-अलग जगहों के ट्रेंड को समझने के लिए जियो टैगिंग का इस्तेमाल करती है। इससे कंपनी इस बात की स्टडी करती है कि किस जगह के लोग किस तरह की स्टाइल को ज्यादा पसंद करते हैं और उसी के मुताबिक उन्हें रिकंमेंडेशन भेजती है।
गुरुग्राम की यह कंपनी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) पर उपलब्ध है। बता दें कि ONDC, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा स्थापित सरकार समर्थित गैर-लाभकारी कंपनी है जो ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy और Zomato के मुकाबले सस्ते दाम में सामान डिलिवर कराती है।
Also read: Hyundai Motor sales: क्रेटा और वेन्यू का रहा दबदबा, मई में 16 फीसदी बढ़ी ह्युंडै की बिक्री
शर्मा ने इससे पहले बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था कि कंपनी ONDC नेटवर्क पर मासिक आधार पर 100 गुना की रफ्तार से बढ़ी है और इसे हर महीने 3 लाख से अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं। मैजिकपिन ONDC network पर सबसे बड़ा रेस्तरां एग्रीगेटर भी है, जिसमें 22,000 से ज्यादा रेस्तरां पहले से ही जुड़े हुए हैं।