facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

अगले साल आएगा मेड इन इंडिया आईफोन 12

Last Updated- December 15, 2022 | 3:23 AM IST

कंज्यूमर तकनीक क्षेत्र की कंपनी ऐपल 2021 के मध्य तक अपने आगामी आईफोन 12 का भारत में उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। आईफोन एसई का उत्पादन इसी साल के अंत तक देश में शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी भारत में अपना सातवां आईफोन मॉडल का उत्पादन शुरू कर देगी।
अभी तक ऐपल अपने पांच स्मार्टफोन मॉडल का स्थानीय स्तर पर उत्पादन कर रही है। इन में आईफोन एसई, 6एस, 7, एक्सआर और आईफोन 11 शामिल हैं। आईफोन एसई को इस साल अप्रैल में बाजार में उतारा गया था और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फोन मेड इन इंडिया टैग के साथ स्थानीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
सूत्रों के अनुसार ऐपल की विनिर्माण साझेदार विस्ट्रॉन बेंगलूरु संयंत्र में इस परियोजना को प्रायोगिक तौर पर शुरू कर चुकी है। ठेके पर उत्पादन करने वाली ताइवान की इस कंपनी ने 2,900 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों की भर्तियां भी शुरू की दी हैं। विस्ट्रॉन की योजना चरणबद्घ तरीके से 10,000 कर्मचारियों को नियुक्त करने की है, जबकि 1,000 कर्मचारियों के साथ काम शुरू हो चुका है। अक्टूबर से यह संयंत्र पूरी तरह परिचालन में आ जाएगा।
विस्ट्रॉन की उत्पादन क्षमता बढ़ाना ऐपल के मध्यावधि के लक्ष्य के अनुरूप है क्योंकि कंपनी जल्द से जल्द अपने नवीनतम मॉडलों को भारत में बनाना चाहती है। सूत्रों ने कहा कि नरसापुरा (कर्नाटक) का नया संयंत्र आगामी आईफोन 12 के लिए होगा, वहीं मौजूदा संयंत्र में आईफोन एसई का उत्पादन किया जाएगा। आईफोन 12 ब्रांड नाम के तहत नई सीरीज वाले फोन भी अक्टूबर तक वैश्विक स्तर पर उतारे जा सकते हैं। आईफोन 11 की तरह ही ऐपल आईफोन 12 को भी बाजार में लाने के एक साल के अंदर भारत में उत्पादन शुरू कर देगी। 2021 की पहली छमाही में इसका देश में उत्पादन होने लगेगा।
ऐपल भारत में पूरा दांव लगा रही है। 2017 में विस्ट्रॉन ने बेंगलूरु संयत्र में आईफोन एसई का उत्पादन शुरू किया था और एक साल बाद 6एस भी बनाने लगी। हालांकि नए मॉडल के आने से पुराने मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया गया, जिससे विस्ट्रॉन के पास अतिरिक्त क्षमता हो गई है। यह चीन पर उत्पादन निर्भरता कम करने के ऐपल की दीर्घावधि की योजना का हिस्सा है। उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना जैसे कार्यक्रमों से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिला है। फिलहाल ऐपल की बड़ी विनिर्माण साझेदार फॉक्सकॉन हैदराबाद के पास श्रीसिटी में आईफोन 7, एक्सआर और आईफोन 11 को असेंबल करती है।
दूसरी पीढ़ी की एसई हैंडसेट फिलहाल आईफोन का बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है। आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 70,000 के आसपास रहने की उम्मीद है। आईडीसी के विश्लेषकों ने कहा कि बिक्री के लिहाज से आईफोन एसई अप्रैल-जून तिमाही में 40,000 रुपये से अधिक मूल्य श्रेणी वाले मोबाइल फोन में शीर्ष पांच में शुमार है। इस खंड में ऐपल की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 48.8 फीसदी है। इसके बाद सैमसंग और वनप्लस का स्थान आता है।

First Published - August 17, 2020 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट