facebookmetapixel
Stock Market Falling: 5 दिन में 1800 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के नीचे फिसला; ये 4 बड़ी वजह बन रही है रोड़ामहीने की सैलरी के हिसाब से कौन सी कार खरीदना सही है? जानें फाइनेंशियल एक्सपर्ट की रायWaaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखें

नवंबर से भारत में बनेंगे Honor के स्मार्टफोन, पहले साल 2500 करोड़ रुपये की कमाई का रखा लक्ष्य

PSAV Global के सह-संस्थापक और सीईओ सी.पी. खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि पहले साल में ही करीब 1% मार्केट शेयर हासिल किया जाए।

Last Updated- August 25, 2025 | 11:30 AM IST
Honor Smartphones
Representative Image

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor जल्द ही भारत में अपने स्मार्टफोन के मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है। कंपनी के ब्रांड पार्टनर PSAV Global ने बताया कि नवंबर 2025 से भारत में Honor Smartphones ‘Made in India’ टैग के साथ तैयार किए जाएंगे।

PSAV Global के सह-संस्थापक और सीईओ सी.पी. खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि पहले साल में ही करीब 1% मार्केट शेयर हासिल किया जाए। इसके जरिए कंपनी लगभग 2,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पाना चाहती है। यह लक्ष्य नवंबर 2025 से नवंबर 2026 के बीच पूरा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी CKD (Complete Knocked Down) मैन्युफैक्चरिंग मॉडल से काम शुरू करेगी। फिलहाल चार मॉडल्स को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) से मंजूरी मिल चुकी है।

Honor ने हाल ही में Honor X9c और Honor X7c लॉन्च किए हैं। इसके बाद कंपनी Honor V3 और Honor Magic 7 Pro को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। खंडेलवाल ने कहा, “जैसे ही भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी, हम सभी ग्लोबल मॉडल्स को भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय टाइमलाइन के हिसाब से लॉन्च करेंगे।”

गौरतलब है कि PSAV पहले Huawei का हिस्सा था और अब भारत में Honor Tech का आधिकारिक ब्रांड पार्टनर है। कंपनी ने 2024 में ही भारत में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन BIS क्लियरेंस और Honor के ग्लोबल मैनेजमेंट में बदलाव की वजह से योजना आगे बढ़ गई।

Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में Huawei चीन की सबसे बड़ी कंपनी रही, जबकि Honor और Motorola ने कई बाजारों में तेजी से ग्रोथ दिखाई और मजबूत प्रतिस्पर्धा दी।

First Published - August 25, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट