चीनी स्मार्टफोन कंपनी Honor जल्द ही भारत में अपने स्मार्टफोन के मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने जा रही है। कंपनी के ब्रांड पार्टनर PSAV Global ने बताया कि नवंबर 2025 से भारत में Honor Smartphones ‘Made in India’ टैग के साथ तैयार किए जाएंगे।
PSAV Global के सह-संस्थापक और सीईओ सी.पी. खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि पहले साल में ही करीब 1% मार्केट शेयर हासिल किया जाए। इसके जरिए कंपनी लगभग 2,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पाना चाहती है। यह लक्ष्य नवंबर 2025 से नवंबर 2026 के बीच पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी CKD (Complete Knocked Down) मैन्युफैक्चरिंग मॉडल से काम शुरू करेगी। फिलहाल चार मॉडल्स को BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) से मंजूरी मिल चुकी है।
Honor ने हाल ही में Honor X9c और Honor X7c लॉन्च किए हैं। इसके बाद कंपनी Honor V3 और Honor Magic 7 Pro को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। खंडेलवाल ने कहा, “जैसे ही भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी, हम सभी ग्लोबल मॉडल्स को भारतीय बाजार में अंतरराष्ट्रीय टाइमलाइन के हिसाब से लॉन्च करेंगे।”
गौरतलब है कि PSAV पहले Huawei का हिस्सा था और अब भारत में Honor Tech का आधिकारिक ब्रांड पार्टनर है। कंपनी ने 2024 में ही भारत में उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन BIS क्लियरेंस और Honor के ग्लोबल मैनेजमेंट में बदलाव की वजह से योजना आगे बढ़ गई।
Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में Huawei चीन की सबसे बड़ी कंपनी रही, जबकि Honor और Motorola ने कई बाजारों में तेजी से ग्रोथ दिखाई और मजबूत प्रतिस्पर्धा दी।