facebookmetapixel
Stock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव

M2P Fintech ने जुटाए 850 करोड़ रुपये

M2P Fintech ने सीरीज डी फंडिंग में 850 करोड़ रुपये जुटाए, कंपनी का मूल्यांकन 6,550 करोड़ रुपये से अधिक हुआ

Last Updated- September 24, 2024 | 11:32 PM IST
AI in Fintech

बैंकिंग बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी एम2पी फिनटेक ने सीरीज डी वाले दौर के तहत प्राथमिक और द्वितीयक पूंजी दोनों के जरिये आज 850 करोड़ रुपये जुटाए। रकम जुटाने के इस दौर की अगुआई हीलिऑस इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स ने की और इससे कंपनी का मूल्यांकन 6,550 करोड़ रुपये से अधिक हो गया। फ्लरिश वेंचर्स समेत मौजूदा निवेशकों ने इस दौर में भाग लिया। कंपनी ने कहा कि जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल भारत में परिचालन मजबूत करने और खास तौर पर अफ्रीका में अपनी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी बढ़ाने में किया जाएगा।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘अफ्रीका अब कंपनी का अगला प्रमुख विकास क्षेत्र है जहां महाद्वीप के तेजी से विकसित हो रहे वित्तीय तंत्र के कारण व्यापक संभावनाएं हैं। स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल और मोबाइल आधारित वित्तीय सेवा उपलब्धता के बढ़ते महत्त्व से एम2पी इस अवसर का लाभ उठाने के मामले में बेहतर स्थिति में है।’ कंपनी आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) क्षेत्र के चुनिंदा देशों में विस्तार पर विचार कर रही है। वह पश्चिम एशिया में मौजूदगी मजबूत करना चाहती है।

एम2पी फिनटेक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) मधुसूदनन आर ने कहा, ‘हम हीलिऑस के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जिसकी अफ्रीकी बाजार की गहरी समझ है। हमारी शक्तिशाली प्लेटफॉर्म क्षमताओं के साथ वह वित्तीय समावेशन और नवोन्मेष को बढ़ावा देने के हमारे मिशन को पूरा करने में हमें बेहतर स्थिति में पहुंचने में मददगार होगी।’

साल 2014 में स्थापित यह कंपनी एशिया प्रशांत, पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका तथा ओशिनिया क्षेत्रों में 30 से अधिक बाजारों में काम करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी पेशकश 200 से ज्यादा बैंकों, 300 उधारदाताओं और 800 से ज्यादा फिनटेक कंपनियों की सेवाओं को सक्षम बनाती है।

First Published - September 24, 2024 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट