ल्यूपिन ने अमेरिका में वाणिज्यिक महिला स्वास्थ्य क्षेत्र का स्पेशलिटी कारोबार इवोफेम बायोसाइंसेज को बेच दिया है। ल्यूपिन ने आज यह जानकारी दी लेकिन सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह विनिवेश चिकित्सीय क्षेत्रों में अपने स्पेशलिटी कारोबार को विकसित करने की उनकी रणनीतिक योजना के साथ अपने अमेरिकी स्पेशलिटी कारोबार को व्यवस्थित करने की दिशा में एक और कदम है, जहां हमारे पास तालमेल वाले क्षेत्र हैं। इनमें श्वसन और तंत्रिका संबंधी रोग शामिल हैं।
इवोफेम अमेरिका की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो खास तौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित है। ल्यूपिन का अमेरिकी वाणिज्यिक महिला स्वास्थ्य स्पेशलिटी कारोबार मुख्य रूप से सोलोसेक (सेकनिडेजोल) ओरल ग्रैन्यूल्स के व्यावसाय पर केंद्रित है। सोलोसेक एफडीए से मंजूर एक खुराक वाला रोगाणुरोधी एजेंट है जो दो सामान्य यौन स्वास्थ्य संक्रमणों – बैक्टीरियल वेजिनोसिस (बीवी) और ट्राइकोमोनिएसिस के उपचार के लिए चिकित्सा का पूरा इलाज उपलब्ध कराता है। ल्यूपिन का शेयर 1.7 प्रतिशत बढ़कर 1,828.25 रुपये पर बंद हुआ। यह घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई।
ल्यूपिन के अध्यक्ष (वैश्विक कॉर्पोरेट विकास) फैब्रिस एग्रोस ने कहा, ‘हम सोलोसेक समेत अपना अमेरिकी वाणिज्यिक महिला स्वास्थ्य स्पेशलिटी कारोबार इवोफेम को बेचकर बहुत प्रसन्न हैं। यह विनिवेश हमारे अमेरिकी स्पेशलिटी कारोबार को चिकित्सीय क्षेत्रों में अपने स्पेशलिटी व्यवसाय को विकसित करने की रणनीतिक योजना के साथ व्यवस्थित करने की दिशा में एक और कदम है जहां हमारे पास तालमेल वाले खंड हैं।’
ल्यूपिन की अमेरिकी बिक्री वित्त वर्ष 24 में 34 प्रतिशत तक बढ़ी है। जिसे इसके बेहतर नियामकीय ट्रैक रिकॉर्ड और इनहेलेशन पोर्टफोलियो की मांग वृद्धि से बल मिला है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट में कहा था, ‘जेनेरिक स्पिरिवा उतारे जाने के बाद इनहेलेशन उत्पादों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 22 में अमेरिकी बिक्री के 25 प्रतिशत (18.5 करोड़ डॉलर) से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 40 प्रतिशत (32.6 करोड़ डॉलर) हो चुकी है।’