facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

एलऐंडटी को मिला1000 करोड़ रुपये का ठेका

Last Updated- December 07, 2022 | 6:45 AM IST

इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने 2008-09 की पहली तिमाही के दो महीनों में हाईटेक उपकरणों के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर दर्ज किए हैं।


इसके प्रमुख स्थानीय ठेकों में अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (यूएमपीपी) के लिए कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (सीजीपीएल) से मिला बड़ा ठेका भी शामिल है। सीजीपीएल टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है। इसके अलावा कंपनी को एक और बड़ा ठेका रिएक्टरों के लिए एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड, बठिंडा (एचएमईएल) से हासिल हुआ है।

सीजीपीएल ठेके में गुजरात के मुंद्रा में स्थापित होने वाली यूएमपीपी के लिए 800 मेगावाट की क्षमता वाली पांच इकाइयों के लिए सर्फेस कंडेंसर्स, फीड वाटर हीटर्स और डीयरेटर्स की आपूर्ति आदि शामिल है। इस 800 मेगावाट कॉन्फिगुरेशन के लिए अत्याधुनिक सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी से देश में स्थापित किया जाने वाला यह पहला अल्ट्रा मेगा विद्युत संयंत्र होगा।

एलऐंडटी इस यूएमपीपी के लिए उपकरणों की आपूर्ति करेगी। एचएमईएल ठेका बठिंडा में पंजाब रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 3 महत्वपूर्ण रिएक्टरों के निर्माण से जुड़ा हुआ है। प्रत्येक रिएक्टर का वजन तकरीबन 70 करोड़ टन होगा और इन्हें क्रोमियम, मोलिबडेनम और वेनाडियम मिश्रित स्टील से 165 एमएम तक की मोटाई की प्लेट के साथ तैयार किया जाएगा।

कंपनी के निर्यात ऑर्डरों में कुवैत की कुवैत नेशनल पेट्रोलियम कंपनी (कुवैत) के लिए कोक ड्रम्स की आपूर्ति, ब्राजील की पेट्रोलियो ब्रासीलिएरो से हाई प्रेशर हीट एक्सचेंजर्स, जर्मनी की यूएडीई से अमोनिया कन्वर्टर, थाईलैंड की की पीटीटी असाही केम कंपनी लिमिटेड से रिएक्टरों के लिए आपूर्ति प्रमुख रूप से शामिल हैं।

केएनपीसी ठेका केएनपीसी की ‘क्लीन फ्यूल प्रोजेक्ट 2020’ के लिए 4 कोक ड्रम्स की आपूर्ति से जुड़ा हुआ है। कंपनी के हेवी इंजीनियरिंग डिवीजन के बोर्ड सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष एमवी कोतवाल ने कहा, ‘हम गुजरात के हजीरा में अपने निर्माण संयंत्रों का विस्तार कर रहे हैं और बढ़ती मांग को ध्यान में रख कर ओमान में भी एक नई इकाई स्थापित कर रहे हैं।

First Published - June 21, 2008 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट