L&T Group की इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी L&T Technology Services (LTTS) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। LTTS के रेवेन्यू में इस तिमाही के लिए ने उम्मीद के मुताबिक रेवेन्यू में इजाफा दर्ज किया। एनालिस्ट को उम्मीद है कि कंपनी को वित्त वर्ष 24 में रेवेन्यू में 17.5-18.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। इस बीच, आज यानी 16 जनवरी को कंपनी को दिसंबर तिमाही के रिजल्ट्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आने वाली तिमाही यानी चौथी तिमाही में भी कंपनी की परफॉर्मेंस पॉडिटिव रहेगी।
एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में LTTS ने बताया कि दिसंबर तिमाही (FY24Q3) में उसका नेट मुनाफा (net profit) 13.3 फीसदी बढ़कर 336 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रेवेन्यू 12.3 फीसदी बढ़कर 2,157 करोड़ रुपये हो गया।
सभी सेक्टर्स में व्यापक आधार पर ग्रोथस के कारण स्थिर मुद्रा (constant currency) में डॉलर का रेवेन्यू क्रमिक रूप से (QoQ) 0.9 प्रतिशत बढ़कर 29.07 करोड़ डॉलर हो गया।
कंपनी का आज का रिजल्ट बड़े IT सर्विस प्रोवाइडर्स इंफोसिस (Infosys) और एचसीएलटेक (HCLTech) से थोड़ा अलग हैं। इंफोसिस और इंफोसिस ने पिछले सप्ताह अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती कर दी है क्योंकि मांग का माहौल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
इसी बीच, इंफोसिस ने अपने वित्त वर्ष 2024 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को स्थिर मुद्रा (constant currency) में 1.5-2 फीसदी तक बढ़ा दिया है, जो पहले उसने 1-2.5 फीसदी तय किया था। HCLTech ने अपने पूरे साल के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को स्थिर मुद्रा में 5-6 प्रतिशत से घटाकर 5-5.5 प्रतिशत कर दिया है।
LTTS के CEO और प्रबंध निदेशक (MD) अमित चड्ढा ने कहा, ‘लगातार दूसरी तिमाही में सभी 5 सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ हुई, जिससे हमें नरमी के बावजूद क्रमिक रूप से 1 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली।’
दिसंबर तिमाही के लिए EBIT मार्जिन पिछले तीन महीनों के 17.1 फीसदी की तुलना में मामूली रूप से बढ़कर 17.2 फीसदी हो गया।
नॉर्थ अमेरिका (North America), LTTS का सबसे बड़ा बाजार सालाना आधार पर (YoY) 2.1 फीसदी बढ़ा और तीसरी तिमाही (Q3) में कंपनी के कुल राजस्व में 54.6 फीसदी हिस्सेदारी इसकी रही। भारत, इसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार सालाना आधार पर 33.4 फीसदी बढ़ा और कुल राजस्व में 21.5 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की। यूरोप ने राजस्व में 16.6 प्रतिशत का योगदान दिया, और इसमें सालाना आधार पर 21.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
LTTS में कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर में कमी देखने को मिली है। पिछले तीन मरहीनों का आंकड़ा देखा जाए तो इसमें नौकरी छोड़ने की दर 15.8 फीसदी रही है। जबकि, इससे भी पिछली तिमाही में यह 16.7 फीसदी थी।
LTTS ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे घोषित किए। नतीजों से पहले BSE पर LTTS के शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 5349.70 रुपये पर बंद हुए।