facebookmetapixel
Republic Day 2026 Live: परेड थोड़ी देर में… कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के शौर्य की झलकStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगी

Q3 में L&T का शानदार प्रदर्शन, विदेशी प्रोजेक्ट्स के सहारे मुनाफा ₹3,300 करोड़ के पार

अगर पिछले नौ महीनों की बात करें तो एलएंडटी ने ₹1,81,342 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 18% की सालाना ग्रोथ हुई है।

Last Updated- January 30, 2025 | 5:06 PM IST
L&T

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तीसरी तिमाही (Q3) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ₹3,359 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के मुनाफे में 14% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई ₹64,668 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 17% ज्यादा है। इस जबरदस्त ग्रोथ की वजह रही बड़े प्रोजेक्ट्स की तेज़ी से डिलीवरी और नई डील्स की शानदार बुकिंग।

सबसे खास बात ये रही कि ₹32,764 करोड़ की कमाई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से हुई, जो कुल आय का 51% है। इसका मतलब है कि कंपनी के विदेशी प्रोजेक्ट्स भी जोरदार रफ्तार में हैं।

अगर पिछले नौ महीनों की बात करें तो एलएंडटी ने ₹1,81,342 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 18% की सालाना ग्रोथ हुई है। इस दौरान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से ₹91,070 करोड़ की आय हुई, जो कुल कमाई का 50% है।

First Published - January 30, 2025 | 5:01 PM IST

संबंधित पोस्ट