facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

L&T चीन में बढ़ाएगा भागीदारी, यूरोप से आयात करेगा कम

चीनी प्रतिस्पर्धियों को मात देना चुनौतीपूर्ण होने के कारण, एलऐंडटी ने वैश्विक फर्मों में अपनी बिजनेस डेवलपमेंट स्ट्रैटजीज को कुशल बनाने पर जोर दिया है।

Last Updated- June 10, 2024 | 10:04 PM IST
L&T bags order for bullet train project

भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने दुनिया के हाई-टेक निर्माण बाजार चीन में अपनी भागीदारी बढ़ाने की योजना बनाई है। चीनी प्रतिस्पर्धियों को मात देना चुनौतीपूर्ण होने के कारण, एलऐंडटी ने वैश्विक फर्मों में अपनी बिजनेस डेवलपमेंट स्ट्रैटजीज को कुशल बनाने पर जोर दिया है।

मई में, एलऐंडटी ने घोषणा की थी कि उसने चीन में रसायन दिग्गज बीएएसएफ की एक परियोजना के लिए दो एथाइलेन ऑक्साइड (ईओ) रिएक्टर भेजे हैं। हाई-टेक निर्माण सेगमेंट में कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक का मूल्य 61 करोड़ डॉलर है, जिसका आधा हिस्सा निर्यात से जुड़ा है। हाई-टेक विनिर्माण हैवी इंजीनियरिंग के अंतर्गत एक उप-खंड है, जो महत्वपूर्ण उत्पादों से संबंधित है, तथा इसमें संयंत्र संचालन के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों पर अधिक निर्भरता होती है।

कंपनी के आंकड़े के अनुसार, इसका 6 प्रतिशत चीन को निर्यात किया जाता है। कंपनी के लिए पूर्णकालिक निदेशक (हैवी इंजीनियरिंग एवं एलऐंडटी वाल्व्स) अनिल परब ने कहा कि चीन के लिए निर्यात भागीदारी 1990 के दशक के आखिर में 20-30 प्रतिश्त के ऊंचे स्तरों से घटकर मौजूदा समय में 6 प्रतिशत रह गई है।

उन्होंने कहा, ‘चीन एक बड़ा बाजार है, लेकिन पहुंच सीमित है।’

एलऐंडटी जहां निर्यात बढ़ाने पर जोर दे रही है, वहीं कंपनी यूरोप से कुछ आयात में कटौती करने पर भी विचार कर रही है। परब ने कहा, ‘हमने यूरोप में काफी खरीदारी की है। लेकिन भारत में अब कुछ नई कंपनियां हैं जिन्होंने बड़ा निवेश किया है और वे यूरोप से हमारी आपूर्तिकर्ता हैं।’

First Published - June 10, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट