facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

L&T 2027 तक डेटा सेंटर क्षमता को 150 मेगावॉट तक बढ़ाएगी

कंपनी बेंगलुरु, पनवेल और नवी मुंबई में नए डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रही है, एसपीवी स्तर पर विदेशी भागीदारों के साथ संयुक्त उद्यम के लिए भी तैयार

Last Updated- March 13, 2025 | 10:37 PM IST
L&T Technology Services

प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने अपने डेटा सेंटर कारोबार को कई गुना बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी अपनी डेटा सेंटर क्षमता को 2027 तक 150 मेगावॉट तक बढ़ाना चाहती है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विस्तार होने के साथ ही एलऐंडटी डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए अपने भूखंडों का उपयोग करने पर भी विचार कर रही है।

एलऐंडटी क्लाउडफिनिटी (डेटा सेंटर कारोबार) की मुख्य कार्याधिकारी सीमा अंबष्ठ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि एलऐंडटी विशेष प्रयोजन कंपनी (एसपीवी) स्तर पर इस क्षेत्र में विदेशी भागीदारों के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए भी तैयार है।

फिलहाल एलऐंडटी के पास मुंबई और चेन्नई में दो डेटा सेंटर परिचालन में हैं। इन दोनों डेटा सेंटर की कुल क्षमता 32 मेगावॉट है। अधिकारी ने कहा कि बेंगलूरु, पनवेल और नवी मुंबई के महापे में नए डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कार्य प्रगति पर है।

अंबष्ठ ने इस कारोबार में मौजूद अवसरों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अब से लेकर 2035 तक की अवधि में मौजूदा 1 गीगावॉट से 5 या 6 गीगावॉट अथवा यहां तक कि 10 गीगावॉट तक का अंतर होने जा रहा है। इसलिए यह करीब 9 गीगावॉट का अंतर है और 9 गीगावॉट कोई मामूली अंतर नहीं है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितनी भूमि की जरूरत होगी।’

अंबष्ठ ने कहा, ‘यह एक जबरदस्त अवसर है और मैं समझता हूं कि एलऐंडटी को इसका फायदा अवश्य उठाना चाहिए। हमारे पास पूरी तरह स्वतंत्र, भारत में निर्मित बेहतरीन गुणवत्ता वाली पूंजी है। इसके अलावा हमारे पास पर्याप्त भूखंड और इंजीनियरिंग प्रतिभाएं मौजूद हैं।’ उन्होंने बताया कि एलऐंडटी के मौजूदा भूखंड चेन्नई, बेंगलूरु और नवी मुंबई के महापे में हैं।

अंबष्ठ ने एक अन्य विकल्प के तौर पर एलऐंडटी के हैदराबाद मेट्रो कारोबार के तहत उपलब्ध भूमि का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘हैदराबाद मेट्रो कारेाबार के पास एक भूमि बैंक है। वह बेहतरीन भूखंड है क्योंकि मेट्रो के कारण वहां बिजली की उपलब्धता, स्टेशनों तक पहुंच, सार्वजनिक परिवहन तक पहुंच आदि सुविधाएं मौजूद हैं। इसलिए ये सभी भूमि बैंक आसानी से उपलब्ध हैं।’

भारत में डेटा सेंटर के किराये की मौजूदा दरों के बारे में अंबष्ठ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किराये में कमी आ रही है। दरें लगभग स्थिर हो गई हैं जो 60 से 70 हजार डॉलर प्रति किलोवॉट के दायरे में हैं।’ अंबष्ठ ने यह भी कहा कि कंपनी इस कारोबार में एसपीवी स्तर पर संयुक्त उद्यम के लिए तैयार है और इस पर चर्चा कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘मैं संयुक्त उद्यम स्थापित करने को प्राथमिकता दूंगी जो अधिक हों और जो अपने आप में एसपीवी हो सकते हैं। फिलहाल जरूरी नहीं है कि एलऐंडटी में संयुक्त उद्यम हो मगर एसपीवी हो सकती है। इसके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। भारतीय बाजार में प्रवेश करने की चाहत रखने वाले कुछ संभावित संयुक्त उद्यम भागीदारों के साथ हमारी बातचीत पहले से ही चल रही है।’

First Published - March 13, 2025 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट