facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

L&T Q4 Results 2024: इंजीनियरिंग दिग्गज का 10 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू बढ़कर 67,078 करोड़ रुपये हुआ

L&T Q4 Results: लॉर्सन एंड टुब्रो ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।

Last Updated- May 08, 2024 | 6:58 PM IST
L&T

L&T Q4FY24 Results: भारत की इंजीनियरिंग दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) ने आज यानी 8 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 10.3 फीसदी बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 3,986.78 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी ने बयान में बताया कि Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 67,078.68 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 58,335.15 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

बढ़ा EBITDA मगर एबिटा मार्जिन घटा

लॉर्सन एंड टुब्रो का एबिटा वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में 6 फीसदी बढ़कर 7,234 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY23 में कंपनी ने 6,833 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया था।

एबिटा मार्जिन की बात करें तो इसमें गिरावट देखी गई है। Q4FY23 में कंपनी का एबिटा मार्जिन 11.7 फीसदी था, जो Q4FY24 में 10.8 फीसदी पर आ गया।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। अगर शेयरहोल्डर्स से अंतिम मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने इसी वित्त वर्ष में 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था।

FY24 में कैसी रही L&T की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो L&T का नेट मुनाफा वित्त वर्ष 24 (FY24) में 24.7 फीसदी बढ़कर 13,059.11 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि FY23 में कंपनी ने 10,470.72 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 20.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। FY24 में कंपनी ने 2,21,113 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जबकि, FY23 में यह 1,83,341 करोड़ रुपये रहा था।

एबिटा में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। FY23 में कंपनी का EBITDA 20,753 करोड़ रुपये था, जो FY24 में बढ़कर 23,494 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा मार्जिन FY23 में 11.3 फीसदी था, जो FY24 में घटकर 10.6 फीसदी हो गया।

L&T ने क्या कहा

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) एस एन सुब्रमण्यम ने कहा, ‘बीता वित्त वर्ष हमारे लिए अच्छा रहा। हमने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हासिल किए। कुल ऑर्डर बुक लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये की है। यह हमारे सभी सम्मानित ग्राहकों के हम पर दिखाए गए निरंतर भरोसे को बताता है।’

शेयरों में उछाल

L&T के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर BSE पर 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 3485.20 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 3496.45 के हाई लेवल तक गए थे।

First Published - May 8, 2024 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट