facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

L&T Q4 Results 2024: इंजीनियरिंग दिग्गज का 10 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू बढ़कर 67,078 करोड़ रुपये हुआ

L&T Q4 Results: लॉर्सन एंड टुब्रो ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।

Last Updated- May 08, 2024 | 6:58 PM IST
L&T

L&T Q4FY24 Results: भारत की इंजीनियरिंग दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T) ने आज यानी 8 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 10.3 फीसदी बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 3,986.78 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा रेवेन्यू

कंपनी ने बयान में बताया कि Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 67,078.68 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 58,335.15 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

बढ़ा EBITDA मगर एबिटा मार्जिन घटा

लॉर्सन एंड टुब्रो का एबिटा वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में 6 फीसदी बढ़कर 7,234 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY23 में कंपनी ने 6,833 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया था।

एबिटा मार्जिन की बात करें तो इसमें गिरावट देखी गई है। Q4FY23 में कंपनी का एबिटा मार्जिन 11.7 फीसदी था, जो Q4FY24 में 10.8 फीसदी पर आ गया।

डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। अगर शेयरहोल्डर्स से अंतिम मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी निवेशकों के डीमैट अकाउंट में डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर देगी। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने इसी वित्त वर्ष में 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था।

FY24 में कैसी रही L&T की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो L&T का नेट मुनाफा वित्त वर्ष 24 (FY24) में 24.7 फीसदी बढ़कर 13,059.11 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि FY23 में कंपनी ने 10,470.72 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 20.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। FY24 में कंपनी ने 2,21,113 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जबकि, FY23 में यह 1,83,341 करोड़ रुपये रहा था।

एबिटा में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। FY23 में कंपनी का EBITDA 20,753 करोड़ रुपये था, जो FY24 में बढ़कर 23,494 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा मार्जिन FY23 में 11.3 फीसदी था, जो FY24 में घटकर 10.6 फीसदी हो गया।

L&T ने क्या कहा

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) एस एन सुब्रमण्यम ने कहा, ‘बीता वित्त वर्ष हमारे लिए अच्छा रहा। हमने तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर हासिल किए। कुल ऑर्डर बुक लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये की है। यह हमारे सभी सम्मानित ग्राहकों के हम पर दिखाए गए निरंतर भरोसे को बताता है।’

शेयरों में उछाल

L&T के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर BSE पर 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 3485.20 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 3496.45 के हाई लेवल तक गए थे।

First Published - May 8, 2024 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट