facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

L&T कर रही इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट बनाने की तैयारी, फ्रांस की कंपनी के साथ किया समझौता

Last Updated- March 23, 2023 | 7:51 PM IST
L&T to acquire 21% stake in E2E Networks; IT company's shares become rocket, upper circuit installed L&T करेगी E2E नेटवर्क्स में 21% हिस्सेदारी का अधिग्रहण; आईटी कंपनी का शेयर बना रॉकेट, लगा अपर सर्किट

लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) ने फ्रांस की इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी एवं निर्माण कंपनी मैकफाई एनर्जी के साथ समझौता किया है। यह समझौता इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट बनाने और देश में ग्रीन हाइड्रोजन तंत्र में अवसर तलाशने के लिए किया गया है।

L&T के पूर्णकालिक निदेशक (एनर्जी) सुब्रमण्यन सरमा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी इस भागीदारी के जरिये ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रोलाइजर बिक्री, दोनों पर ध्यान बढ़ाएगी।

सरमा ने कहा, ‘हम देश में हरित ऊर्जा में अवसर देख रहे हैं और स्वाभाविक तौर पर हमने निर्माण के साथ इसकी शुरुआत की है। हमने महत्वपूर्ण पेशकश के तहत इलेक्ट्रोलाइजर को चिह्नित किया है।’

इस भागीदारी के तहत, मैकफाई अपनी प्रेशराइज्ड अल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी का विशेष लाइसेंस इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण के लिए L&T को देगी। L&T ने घरेलू जरूरतें पूरी करने के साथ साथ अन्य चुनिंदा भूभागों के लिए भी मैकफाई टेक्नोलॉजी आधारित इलेक्ट्रोलाइजर के लिए गीगावॉट-स्केल निर्माण इकाई लगाने की योजना बनाई है।

यह इलेक्ट्रोलाइजर निर्माता के साथ L&T की दूसरी भागीदारी है। पिछले साल जनवरी में, उसने नॉर्वे की इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी एवं निर्माण कंपनी हाइड्रोजनप्रो एएस के साथ समझौता किया था।

सरमा ने कहा कि L&T इस निर्माण उद्यम के जरिये इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाइड्रोजन दोनों की बिक्री करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें अल्पाव​धि में इलेक्ट्रोलाइजर की मांग 6-7 गीगावॉट के आसपास रहने का अनुमान है और मौजूदा स्तर से इसमें तेजी आएगी। वास्तविक वृद्धि तब दिखेगी, जब अर्थव्यवस्थाएं अनुकूल हों और पूरी वैल्यू चेन लागत प्रतिस्पर्धी हो, चाहे यह विद्युत लागत हो, या इन्फ्रास्ट्रक्चर। हमारा मकसद मजबूत और विश्वसनीय उत्पाद मुहैया कराना और लागत को प्रतिस्पर्धी बनाना है।’

L&T ने अपने एक सार्वजनिक बयान में कहा कि प्रस्तावित समझौता कंपनी के विजन को संपूर्ण ग्रीन एनर्जी वैल्यू चेन तक पहुंचाने के प्रयास के अनुरूप है। इसके अलावा मैकफाई यूरोपीय बाजारों से आगे भी अपने विस्तार को बढ़ावा देगी।

First Published - March 23, 2023 | 7:51 PM IST

संबंधित पोस्ट