लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) ने फ्रांस की इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी एवं निर्माण कंपनी मैकफाई एनर्जी के साथ समझौता किया है। यह समझौता इलेक्ट्रोलाइजर प्लांट बनाने और देश में ग्रीन हाइड्रोजन तंत्र में अवसर तलाशने के लिए किया गया है।
L&T के पूर्णकालिक निदेशक (एनर्जी) सुब्रमण्यन सरमा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत करते हुए कहा कि कंपनी इस भागीदारी के जरिये ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रोलाइजर बिक्री, दोनों पर ध्यान बढ़ाएगी।
सरमा ने कहा, ‘हम देश में हरित ऊर्जा में अवसर देख रहे हैं और स्वाभाविक तौर पर हमने निर्माण के साथ इसकी शुरुआत की है। हमने महत्वपूर्ण पेशकश के तहत इलेक्ट्रोलाइजर को चिह्नित किया है।’
इस भागीदारी के तहत, मैकफाई अपनी प्रेशराइज्ड अल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी का विशेष लाइसेंस इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण के लिए L&T को देगी। L&T ने घरेलू जरूरतें पूरी करने के साथ साथ अन्य चुनिंदा भूभागों के लिए भी मैकफाई टेक्नोलॉजी आधारित इलेक्ट्रोलाइजर के लिए गीगावॉट-स्केल निर्माण इकाई लगाने की योजना बनाई है।
यह इलेक्ट्रोलाइजर निर्माता के साथ L&T की दूसरी भागीदारी है। पिछले साल जनवरी में, उसने नॉर्वे की इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी एवं निर्माण कंपनी हाइड्रोजनप्रो एएस के साथ समझौता किया था।
सरमा ने कहा कि L&T इस निर्माण उद्यम के जरिये इलेक्ट्रोलाइजर और ग्रीन हाइड्रोजन दोनों की बिक्री करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें अल्पावधि में इलेक्ट्रोलाइजर की मांग 6-7 गीगावॉट के आसपास रहने का अनुमान है और मौजूदा स्तर से इसमें तेजी आएगी। वास्तविक वृद्धि तब दिखेगी, जब अर्थव्यवस्थाएं अनुकूल हों और पूरी वैल्यू चेन लागत प्रतिस्पर्धी हो, चाहे यह विद्युत लागत हो, या इन्फ्रास्ट्रक्चर। हमारा मकसद मजबूत और विश्वसनीय उत्पाद मुहैया कराना और लागत को प्रतिस्पर्धी बनाना है।’
L&T ने अपने एक सार्वजनिक बयान में कहा कि प्रस्तावित समझौता कंपनी के विजन को संपूर्ण ग्रीन एनर्जी वैल्यू चेन तक पहुंचाने के प्रयास के अनुरूप है। इसके अलावा मैकफाई यूरोपीय बाजारों से आगे भी अपने विस्तार को बढ़ावा देगी।