इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने सऊदी आरामको (Saudi Aramco) से अरबों डॉलर का ठेका हासिल किया है। मामले से वाकिफ शख्स ने इसकी जानकारी दी। पश्चिम एशिया में बिजनेस इंटेलिजेंस की एक वेबसाइट पर इस ठेके का कुल मूल्य 3.9 अरब डॉलर बताया गया है।
पश्चिम एशिया में बिजनेस इंटेलिजेंस वेबसाइट मीड (पूर्व नाम मिडल ईस्ट इकनॉमिक डाइजेस्ट) के अनुसार सऊदी अरब में जाफुराह गैस उत्पादन परियोजना के विस्तार के लिए सऊदी आरामको से 10 अरब डॉलर मूल्य के विभिन्न ठेके हासिल करने वाली तीन कंपनियों में से एक एलऐंडटी भी है। वेबसाइट के मुताबिक एलऐंडटी को एक ठेका 2.9 अरब डॉलर का मिला है और इसी परियोजना के तहत तीसरे पैकेज में 1 अरब डॉलर मूल्य का अन्य ठेका भी मिला है।
घटनाक्रम के जानकार शख्स ने एलऐंडटी को आरामको की परियोजना में ठेका मिलने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने ठेके के मूल्य की जानकारी नहीं दी। अगर इन ठेकों का कुल मूल्य 3.9 अरब डॉलर (करीब 32,455 करोड़ रुपये) है तो हाल के समय में एलऐंडटी द्वारा हासिल यह सबसे बड़ा ठेका है। जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी को कुल 65,520 करोड़ रुपये के ठेके मिले थे। ऐसे में आरामको से मिला ठेका कंपनी के लिए कितना बड़ा है इसका अंदाज लगाया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी सौदे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
नए ठेके मिलने से एलऐंडटी के शेयर में भी अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2,854.95 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कारोबार की समाप्ति पर 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2,847.05 पर बंद हुआ। एलऐंडटी का बाजार पूंजीकरण पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचकर 4.01 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ।
एलऐंडटी ने 2019 की शुरुआत से अलग-अलग ठेकों के मूल्य का खुलासा करना बंद कर दिया है और इसे उल्लेखनीय और मेगा अनुबंध के तौर पर बताता है, जहां मेगा अनुबंध का मूल्य 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का होता है। 2023 में अभी तक एलऐंडटी ने मेगा श्रेणी में दो परियोजनाओं की घोषणा की है, जिनमें मुबंई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना और पश्चिम एशिया के एक ग्राहक से मिले हाइड्रोकार्बन से संबंधित ठेके शामिल हैं।
मेगा श्रेणी में एलऐंडटी द्वारा हासिल अन्य परियोजनाओं में अल्जीरिया में सेनाट्रैक द्वारा दक्षिण पश्चिम गैस क्षेत्र विकास परियोजना, ओएनजीसी से तेल एवं गैस उपसमुद्री परियोजना, आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया की परियोजना के विस्तार का ठेका तथा सऊदी अरब से हाइड्रोकार्बन परियोजनाएं शामिल हैं।
एलऐंडटी को पश्चिम एशिया से लगातार बड़े ठेके मिलते रहे हैं। जून 2023 तक एलऐंडटी के कुल 4.12 लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक में पश्चिम एशिया से मिले ठेकों की हिस्सेदारी करीब एक-तिहाई है।