facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

L&T को Saudi Aramco से अरबों डॉलर का मिला ठेका, खबर मिलते ही उछल गया शेयर

Larsen & Toubro का बाजार पूंजीकरण (mcap) पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचकर 4.01 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ

Last Updated- September 07, 2023 | 9:12 PM IST
L&T

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने सऊदी आरामको (Saudi Aramco) से अरबों डॉलर का ठेका हासिल किया है। मामले से वाकिफ शख्स ने इसकी जानकारी दी। प​श्चिम ए​शिया में बिजनेस इंटेलिजेंस की एक वेबसाइट पर इस ठेके का कुल मूल्य 3.9 अरब डॉलर बताया गया है।

प​श्चिम ए​शिया में बिजनेस इंटेलिजेंस वेबसाइट मीड (पूर्व नाम मिडल ईस्ट इकनॉमिक डाइजेस्ट) के अनुसार सऊदी अरब में जाफुराह गैस उत्पादन परियोजना के विस्तार के लिए सऊदी आरामको से 10 अरब डॉलर मूल्य के वि​भिन्न ठेके हासिल करने वाली तीन कंपनियों में से एक एलऐंडटी भी है। वेबसाइट के मुताबिक एलऐंडटी को एक ठेका 2.9 अरब डॉलर का मिला है और इसी परियोजना के तहत तीसरे पैकेज में 1 अरब डॉलर मूल्य का अन्य ठेका भी मिला है।

घटनाक्रम के जानकार शख्स ने एलऐंडटी को आरामको की परियोजना में ठेका मिलने की पु​ष्टि की है। हालांकि उन्होंने ठेके के मूल्य की जानकारी नहीं दी। अगर इन ठेकों का कुल मूल्य 3.9 अरब डॉलर (करीब 32,455 करोड़ रुपये) है तो हाल के समय में एलऐंडटी द्वारा हासिल यह सबसे बड़ा ठेका है। जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी को कुल 65,520 करोड़ रुपये के ठेके मिले थे। ऐसे में आरामको से मिला ठेका कंपनी के लिए कितना बड़ा है इसका अंदाज लगाया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी सौदे की आ​धिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

नए ठेके मिलने से एलऐंडटी के शेयर में भी अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2,854.95 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कारोबार की समा​प्ति पर 4.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2,847.05 पर बंद हुआ। एलऐंडटी का बाजार पूंजीकरण पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचकर 4.01 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

एलऐंडटी ने 2019 की शुरुआत से अलग-अलग ठेकों के मूल्य का खुलासा करना बंद कर दिया है और इसे उल्लेखनीय और मेगा अनुबंध के तौर पर बताता है, जहां मेगा अनुबंध का मूल्य 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का होता है। 2023 में अभी तक एलऐंडटी ने मेगा श्रेणी में दो परियोजनाओं की घोषणा की है, जिनमें मुबंई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना और पश्चिम ए​शिया के एक ग्राहक से मिले हाइड्रोकार्बन से संबं​धित ठेके शामिल हैं।

मेगा श्रेणी में एलऐंडटी द्वारा हासिल अन्य परियोजनाओं में अल्जीरिया में सेनाट्रैक द्वारा दक्षिण प​श्चिम गैस क्षेत्र विकास परियोजना, ओएनजीसी से तेल एवं गैस उपसमुद्री परियोजना, आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया की परियोजना के विस्तार का ठेका तथा सऊदी अरब से हाइड्रोकार्बन परियोजनाएं शामिल हैं।

एलऐंडटी को प​श्चिम ए​शिया से लगातार बड़े ठेके मिलते रहे हैं। जून 2023 तक एलऐंडटी के कुल 4.12 लाख करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक में प​श्चिम ए​शिया से मिले ठेकों की हिस्सेदारी करीब एक-तिहाई है।

First Published - September 7, 2023 | 9:12 PM IST

संबंधित पोस्ट