facebookmetapixel
RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दाम

Adani Group को लेकर LIC ने जताया भरोसा, अदाणी के कारोबार को लेकर बीमा कंपनी निश्चिंत

Last Updated- March 06, 2023 | 9:12 AM IST

देश में अदाणी ग्रुप को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC की तरफ से बड़ा बयान आया है। LIC के चेयरपर्सन की ओर से हाल ही में अदाणी के कारोबारी उद्देश्यों को लेकर Adani Group की तरफ भरोसा जताया है।
एलआईसी के चेयरपर्सन एमआर कुमार ने रविवार को एक मीडिया कंपनी को दिए इंटरव्यू में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद अब ग्रुप के साथ अपने बिजनेस प्रोस्पेक्ट्स कोलेकर अधिक कॉम्फिडेंट हैं।

बीते महीने कुमार ने कहा था कि एलआईसी के अधिकारी अदाणी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। यह मुलाकात अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप की दिक्कतों पर स्पष्टीकरण को लेकर होनी थी।

इस रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप के शेयर अर्श से फर्श पर आ गए जिसके चलते एलआईसी अदाणी ग्रुप में निवेश को लेकर न सिर्फ निवेशकों बल्कि पॉलिटिकल लीडर्स के निशाने पर भी आ गया।

Adani को लेकर LIC ने क्या कहा?

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने सीएनबीसी-टीवी18 से कहा था कि एलआईसी अदाणी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव है। इसमें सभी निवेश कंपनी के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOPs) के अनुरुप ही हैं।
एलआईसी के सीईओ के मुताबिक ‘एलआईसी बहुत बड़ी प्लेयर है और उन्हें नहीं लगता कि इससे एलआईसी के टोटल निवेश पर कोई असर पड़ेगा। सिद्धार्थ के मुताबिक एलआईसी सिर्फ एक ही नहीं बल्कि सभी शेयरों में निवेश को लेकर पॉजिटिव है।’
उन्होंने यह भी कहा कि एलआईसी जिस भी कंपनी में निवेश करती है, उससे लगातार संपर्क करती रहती है।

First Published - March 6, 2023 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट