facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Adani Group को लेकर LIC ने जताया भरोसा, अदाणी के कारोबार को लेकर बीमा कंपनी निश्चिंत

Last Updated- March 06, 2023 | 9:12 AM IST

देश में अदाणी ग्रुप को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC की तरफ से बड़ा बयान आया है। LIC के चेयरपर्सन की ओर से हाल ही में अदाणी के कारोबारी उद्देश्यों को लेकर Adani Group की तरफ भरोसा जताया है।
एलआईसी के चेयरपर्सन एमआर कुमार ने रविवार को एक मीडिया कंपनी को दिए इंटरव्यू में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात के बाद अब ग्रुप के साथ अपने बिजनेस प्रोस्पेक्ट्स कोलेकर अधिक कॉम्फिडेंट हैं।

बीते महीने कुमार ने कहा था कि एलआईसी के अधिकारी अदाणी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। यह मुलाकात अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप की दिक्कतों पर स्पष्टीकरण को लेकर होनी थी।

इस रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप के शेयर अर्श से फर्श पर आ गए जिसके चलते एलआईसी अदाणी ग्रुप में निवेश को लेकर न सिर्फ निवेशकों बल्कि पॉलिटिकल लीडर्स के निशाने पर भी आ गया।

Adani को लेकर LIC ने क्या कहा?

हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद एलआईसी के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने सीएनबीसी-टीवी18 से कहा था कि एलआईसी अदाणी के शेयरों को लेकर पॉजिटिव है। इसमें सभी निवेश कंपनी के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOPs) के अनुरुप ही हैं।
एलआईसी के सीईओ के मुताबिक ‘एलआईसी बहुत बड़ी प्लेयर है और उन्हें नहीं लगता कि इससे एलआईसी के टोटल निवेश पर कोई असर पड़ेगा। सिद्धार्थ के मुताबिक एलआईसी सिर्फ एक ही नहीं बल्कि सभी शेयरों में निवेश को लेकर पॉजिटिव है।’
उन्होंने यह भी कहा कि एलआईसी जिस भी कंपनी में निवेश करती है, उससे लगातार संपर्क करती रहती है।

First Published - March 6, 2023 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट