facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

इन 6 लुढ़क चुके शेयरों पर LIC ने लगाया दांव, जानिए क्या है बीमा कंपनी का प्लान!

शेयर बाजार में यह आम धारणा है कि जब कोई संस्थागत निवेशक या फंड हाउस किसी कंपनी में अपना स्टैक बढ़ाता है तो भविष्य में बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद रखता है।

Last Updated- November 15, 2023 | 11:39 AM IST
LIC
Representative Image

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) घरेलू शेयर बाजार में एक बड़ा संस्थागत निवेशक है। LIC के पास कई दिग्गज कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है। प्राइम इन्फोबेस डेटा के अनुसार, LIC के पास करीब 274 कंपनियों में 1 फीसदी से ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है। हाल ही में बीमा कंपनी ने बुरी तरह से गिरे इन 6 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है।

शेयर बाजार में यह आम धारणा है कि जब कोई संस्थागत निवेशक या फंड हाउस किसी कंपनी में अपना स्टैक बढ़ाता है तो भविष्य में बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद रखता है। ऐसे में खुदरा निवेशक भी इन शेयरों पर दांव लगाते हैं।

सितंबर में समाप्त तिमाही में QoQ आधार पर LIC ने इन 6 कंपनियों में अपना स्टैक बढ़ाया है। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की संभावना है।

Tata Chemical Share

टाटा केमिकल में LIC ने 2.25 फीसदी स्टैक बढ़ाया है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में टाटा केमिकल में बीमा कंपनी की कुल 9.39 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। खबर लिखे जाने के समय टाटा केमिकल के शेयर का मौजूदा भाव 954.55 रुपये है।

Also read: Pension funds से नहीं निकालें जरूरत से ज्यादा रकम

HDFC Bank Share

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC में 1.02 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में HDFC बैंक में LIC की कुल हिस्सेदारी 4.33 फीसदी हो गई है। खबर लिखे जाने के समय HDFC बैंक के शेयर का मौजूदा भाव 1,507.15 रुपये है।

Deepak Nitrate Share

केमिकल सेक्टर की कंपनी दीपक नाइट्रेट में भी LIC ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। LIC की हिस्सेदारी 28 सितंबर से लगभग साढ़े नौ महीने में 5.02 फीसदी से बढ़कर 7.08 फीसदी हो गई। खबर लिखे जाने के समय दीपक नाइट्रेट के शेयर का भाव 2,130 रुपये है।

Gujarat Gas Share

गुजरात गैस में LIC ने 1.99 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 30 जून को समाप्त तिमाही में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी में LIC का कुल स्टैक 5.17 फीसदी हो गया है। गुजरात गैस के शेयर में पिछले 6 महीनों में 13 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। खबर लिखे जाने के समय गुजरात गैस के शेयर का मौजूदा भाव 421.90 रुपये है।

Also read: बिजली की मांग बढ़ने से राज्यों का कोयले पर जोर

Concor Share

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में LIC ने 1.15 फीसदी स्टैक बढ़ाया है। कंपनी में अब LIC की कुल हिस्सेदारी 5.09 फीसदी हो गई है। खबर लिखे जाने के समय कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर का मौजूदा भाव 750.80 रुपये है।

MGL Share

महानगर गैस लिमिटेड में LIC ने 1.16 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में MGL में LIC की कुल हिस्सेदारी 9.48 फीसदी हो गई है। खबर लिखे जाने के समय MGL के शेयर का मौजूदा भाव 1,047.40 रुपये है।

(डिस्क्लेमर: खबर में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। चूंकि शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर लें)

First Published - November 15, 2023 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट