facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Layoffs: Zee ने अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर में की 50 फीसदी स्टॉफ की छंटनी

Zee Entertainment Enterprises ने एक बयान में यह जानकारी दी मगर निकाले गए कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

Last Updated- March 29, 2024 | 8:55 PM IST
Zee Entertainment Share

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने अपने रिसोर्सेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC), बेंगलूरु में अपने 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी मगर निकाले गए कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी तरफ से यह कदम रिसोर्सेज को अनुकूल करने और कंपनी के लिए लगातार ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि उसका टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर अब उपभोक्ता प्राथमिकताओं को बेहतर समझ पाने के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड उपकरणों का यूज करेगा और कंपनी के लिए ओवरऑल कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन प्रक्रिया को बढ़ाने पर ज्यादा फोकस करेगा।

ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने कहा, ‘हम यूनिक कंटेंट बनाने पर फोकस्ड हैं जो हमारे दर्शकों के लिए बेहतर और आकर्षक है। हमारे पास दुनिया भर के अरबों दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम उनका दिल जीतना जारी रखेंगे। इसे हासिल करने के लिए, हमें एक क्रिएटिव अप्रोच, विस्तृत उपभोक्ता अंतर्दृष्टि (detailed consumer insights ) और भविष्य के टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स की जरूरत है।’ गोयनका ने कहा, ‘TIC की मुख्य और सुव्यवस्थित टीम अब केवल हमें सक्षम और सशक्त बनाने पर फोकस करेगी।’

बयान में कहा गया है कि संसाधनों (resources) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग और क्वालिटी वाले कंटेंट पर फोकस करना आर. गोपालन (R. Gopalan) की अध्यक्षता में बोर्ड के मार्गदर्शन में कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा अपनाए गए अप्रोच का प्रमुख सिद्धांत हैं।

बता दें कि इस साल जनवरी में, जापान की सोनी कॉरपोरेशन (Sony Corporation) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment ) के साथ अपनी भारतीय यूनिट का विलय रद्द कर दिया, जिससे देश में 10 अरब डॉलर की मीडिया दिग्गज कंपनी बन जाती। कंपनी ने हाल ही में अपने राजस्व कार्यक्षेत्र के रणनीतिक पुनर्गठन की घोषणा की, जिसे अब सीधे गोयनका द्वारा संचालित किया जा रहा है।

First Published - March 29, 2024 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट