facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमितभारतीय स्टार्टअप के सपने साकार करने के लिए वेंचर कैपिटल ईकोसिस्टम को बढ़ावा देना आवश्यककरिश्मा कपूर के बच्चे दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, पिता संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति में मांगा हिस्साSEBI vs Jane Street: सेबी का जेन स्ट्रीट को और डेटा देने से इनकार, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोNifty 50 कंपनियों की आय में गिरावट, EPS ग्रोथ रेट 4 साल में सबसे कमRSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हराया

Layoffs: Zee ने अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर में की 50 फीसदी स्टॉफ की छंटनी

Zee Entertainment Enterprises ने एक बयान में यह जानकारी दी मगर निकाले गए कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

Last Updated- March 29, 2024 | 8:55 PM IST
Zee Entertainment Share

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने अपने रिसोर्सेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC), बेंगलूरु में अपने 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी मगर निकाले गए कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी तरफ से यह कदम रिसोर्सेज को अनुकूल करने और कंपनी के लिए लगातार ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि उसका टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर अब उपभोक्ता प्राथमिकताओं को बेहतर समझ पाने के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड उपकरणों का यूज करेगा और कंपनी के लिए ओवरऑल कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन प्रक्रिया को बढ़ाने पर ज्यादा फोकस करेगा।

ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने कहा, ‘हम यूनिक कंटेंट बनाने पर फोकस्ड हैं जो हमारे दर्शकों के लिए बेहतर और आकर्षक है। हमारे पास दुनिया भर के अरबों दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम उनका दिल जीतना जारी रखेंगे। इसे हासिल करने के लिए, हमें एक क्रिएटिव अप्रोच, विस्तृत उपभोक्ता अंतर्दृष्टि (detailed consumer insights ) और भविष्य के टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स की जरूरत है।’ गोयनका ने कहा, ‘TIC की मुख्य और सुव्यवस्थित टीम अब केवल हमें सक्षम और सशक्त बनाने पर फोकस करेगी।’

बयान में कहा गया है कि संसाधनों (resources) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग और क्वालिटी वाले कंटेंट पर फोकस करना आर. गोपालन (R. Gopalan) की अध्यक्षता में बोर्ड के मार्गदर्शन में कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा अपनाए गए अप्रोच का प्रमुख सिद्धांत हैं।

बता दें कि इस साल जनवरी में, जापान की सोनी कॉरपोरेशन (Sony Corporation) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment ) के साथ अपनी भारतीय यूनिट का विलय रद्द कर दिया, जिससे देश में 10 अरब डॉलर की मीडिया दिग्गज कंपनी बन जाती। कंपनी ने हाल ही में अपने राजस्व कार्यक्षेत्र के रणनीतिक पुनर्गठन की घोषणा की, जिसे अब सीधे गोयनका द्वारा संचालित किया जा रहा है।

First Published - March 29, 2024 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट