facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Layoffs: Zee ने अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर में की 50 फीसदी स्टॉफ की छंटनी

Zee Entertainment Enterprises ने एक बयान में यह जानकारी दी मगर निकाले गए कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

Last Updated- March 29, 2024 | 8:55 PM IST
Zee Entertainment Share

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) ने अपने रिसोर्सेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए अपने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर (TIC), बेंगलूरु में अपने 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी मगर निकाले गए कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसकी तरफ से यह कदम रिसोर्सेज को अनुकूल करने और कंपनी के लिए लगातार ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। बयान में कहा गया है कि उसका टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सेंटर अब उपभोक्ता प्राथमिकताओं को बेहतर समझ पाने के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड उपकरणों का यूज करेगा और कंपनी के लिए ओवरऑल कंटेंट क्रिएशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मोनेटाइजेशन प्रक्रिया को बढ़ाने पर ज्यादा फोकस करेगा।

ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने कहा, ‘हम यूनिक कंटेंट बनाने पर फोकस्ड हैं जो हमारे दर्शकों के लिए बेहतर और आकर्षक है। हमारे पास दुनिया भर के अरबों दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और हम उनका दिल जीतना जारी रखेंगे। इसे हासिल करने के लिए, हमें एक क्रिएटिव अप्रोच, विस्तृत उपभोक्ता अंतर्दृष्टि (detailed consumer insights ) और भविष्य के टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स की जरूरत है।’ गोयनका ने कहा, ‘TIC की मुख्य और सुव्यवस्थित टीम अब केवल हमें सक्षम और सशक्त बनाने पर फोकस करेगी।’

बयान में कहा गया है कि संसाधनों (resources) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग और क्वालिटी वाले कंटेंट पर फोकस करना आर. गोपालन (R. Gopalan) की अध्यक्षता में बोर्ड के मार्गदर्शन में कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा अपनाए गए अप्रोच का प्रमुख सिद्धांत हैं।

बता दें कि इस साल जनवरी में, जापान की सोनी कॉरपोरेशन (Sony Corporation) ने ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment ) के साथ अपनी भारतीय यूनिट का विलय रद्द कर दिया, जिससे देश में 10 अरब डॉलर की मीडिया दिग्गज कंपनी बन जाती। कंपनी ने हाल ही में अपने राजस्व कार्यक्षेत्र के रणनीतिक पुनर्गठन की घोषणा की, जिसे अब सीधे गोयनका द्वारा संचालित किया जा रहा है।

First Published - March 29, 2024 | 8:53 PM IST

संबंधित पोस्ट