facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Larsen and Toubro जुटाएगी 7,500 करोड़ रुपये, मगर नहीं बताया कहां होगा धन का इस्तेमाल

Larsen & Toubro fund raising: Larsen and Toubro ने कहा कि यह रकम बाह्य वाणिज्यिक उधारी, सावधि कर्ज, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र या अन्य प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी।

Last Updated- March 26, 2024 | 11:01 PM IST
L&T

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा कि यह रकम बाह्य वाणिज्यिक उधारी, सावधि कर्ज, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र या अन्य प्रतिभूतियों के जरिये जुटाई जाएगी।

कंपनी के बोर्ड ने एमएसकेए ऐंड एसोसिएट्स को पांच साल के लिए कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। कंपनी ने कहा, कंपनी की मौजूदा सांविधिक अंकेक्षक डेलॉयट हस्किंस ऐंड सेल्स एलएलपी अपना कार्यकाल कैलेंडर वर्ष 25 में होने वाली कंपनी की 80वीं एजीएम के बाद पूरा हो जाएगा।

डेट के जरिये रकम जुटाना एलऐंडटी की सामान्य कारोबारी गतिविधियों का हिस्सा रहा है। कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 23 में कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर निजी नियोजन के ​आधार पर आवंटित किए।

उसी सालाना रिपोर्ट में एलऐंडटी ने वित्त वर्ष 23-24 में लंबी अवधि का कर्ज जुटाने का प्रस्ताव भी रखा था ताकि परिपक्व हो रहे 4,500 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान और अपने प्रस्तावित पूंजीगत खर्च के लिए रकम मिल सके। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल कहां किया जाएगा।

मार्च 2023 में एलऐंडटी की समूह स्तर पर उधारी 1.18 लाख करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले 1.23 लाख करोड़ रुपये थी। दिसंबर में समूह का सकल ऋण और इक्विटी का अनुपात 1.23 था। वित्त वर्ष 23 के आखिर में एलऐंडटी एकल आधार पर कर्ज मुक्त कंपनी थी।

First Published - March 26, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट