कंपनियां

क्योटो की ‘ओमरॉन हेल्थकेयर’ तमिलनाडु में लगाएगी विनिर्माण इकाई

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- May 30, 2023 | 10:18 PM IST

तमिलनाडु में जापान की कंपनियों की बढ़ती रुचि का संकेत मिल रहा है। स्वास्थ्य निगरानी और उपचार में विशेषज्ञता रखने वाली चिकित्सा उपकरण खंड में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों शुमार – क्योटो की ‘ओमरॉन हेल्थकेयर’ तिरुवल्लूर जिले में गुम्मिदीपोंडी तालुक के पेरूवोयल गांव में महिंद्रा के ‘ओरिजिन’ में अपनी पहली विनिर्माण इकाई के साथ आने की तैयारी में है।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की जापान यात्रा की वजह से पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य ने लगभग 1,300 करोड़ रुपये की निवेश योजनाएं आकर्षित की हैं। स्टालिन की यात्रा के तहत सोमवार तक जापान की छह कंपनियों के साथ 819 करोड़ रुपये के निवेश के समझौते किए जा चुके हैं।

नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि राज्य में ओमरॉन का निवेश करीब 120-130 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। आज एक सौदा होने के आसार हैं।

कंपनी ब्लड प्रेशर मॉनिटर समेत अपने पोर्टफोलियो के सभी उत्पादों का विनिर्माण तमिलनाडु से कर सकती है। संपूर्ण चिकित्सा प्रौद्योगिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार इस खंड में अन्य कंपनियों को भी आकर्षित करने की उम्मीद कर रही है।

इस नए सौदे से राज्य के निवेश तंत्र को बढ़ावा मिलेगा, जहां मई में ह्युंडै मोटर जैसी कंपनियों की ओर से बड़ी घोषणाएं की गई हैं, जो अगले 10 वर्षों की अवधि के दौरान राज्य में करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। नए ईवी मॉडल पेश करने और उत्पादन बढ़ाने की योजना है।

First Published : May 30, 2023 | 10:18 PM IST