हाल ही में महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (एमऐंडएम) को अपने कारोबार को 110 करोड़ रुपये में बेचने वाली पुणे की प्रमुख स्कूटर निर्माता काइनेटिक मोटर कंपनी अब वाहन कलपुर्जा व्यवसाय में दस्तक देने की योजना बना रही है।
काइनेटिक मोटर के प्रबंध निदेशक सुलैजा फिरोदिया मोतवानी ने बताया, ‘हम काइनेटिक मोटर के लिए जिन नए व्यवसायों पर विचार कर रहे हैं, वाहन कलपुर्जा उनमें प्रमुख रूप से शामिल है।’ कंपनी 110 करोड़ रुपये की इस राशि का इस्तेमाल अपना कर्ज लौटाने में कर रही है। इसके अलावा इसके पास तकरीबन 30 से 40 करोड़ रुपये की रियल एस्टेट परिसंपत्तियां भी हैं।
कंपनी इनमें से कुछ संपत्तियों का इस्तेमाल अपने नए व्यवसायों के निर्माण में करेगी। काइनेटिक मोटर की सहयोगी कंपनी काइनेटिक ऑटो कम्पोनेंट्स वाहन कलपुर्जा कारोबार में पहले से ही सक्रिय है और वह इंजन, गियर, स्टार्टर मोटर्स और दोपहिया के लिए ऐसे कई उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी नए व्यवसायों के रूप में अन्य संभावित विकल्पों पर भी विचार कर रही है।
काइनेटिक मोटर महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा के साथ नए संयुक्त उपक्रम में 20 फीसदी हिस्सेदारी भी हासिल कर चुकी है। यह संयुक्त उपक्रम अब दोपहिया कारोबार के लिए जिम्मेदार होगा। संयुक्त उपक्रम में इस भागीदारी की कीमत 27.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। एमऐंडएम भी काइनेटिक के मजबूत ब्रांड का फायदा उठा रही है जिससे इसे अपना ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।