facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Rapido, OLA, Uber से अब बुक नहीं होगी बाइक राइड, इस राज्य में लगा बैन; जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला

राज्य सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद बाइक टैक्सी सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इस रोक ने रैपिडो, ओला और उबर जैसी कंपनियों को बड़ा झटका दिया है।

Last Updated- June 16, 2025 | 3:45 PM IST
Karnataka bike taxi ban
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Karnataka Bike Taxi Ban: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार, 16 जून 2025 को एक अहम फैसला लिया। राज्य सरकार ने प्रदेश में बाइक टैक्सी सेवाओं पर पूरी तरह रोक लगाने की घोषणा की। यह फैसला कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद लागू हुआ। हाई कोर्ट ने कहा था कि बाइक टैक्सी कंपनियों को तब तक अपनी सेवाएं बंद किया जाए, जब तक सरकार इसके लिए स्पष्ट नियम नहीं बनाती। इस रोक ने रैपिडो, ओला और उबर जैसी कंपनियों को बड़ा झटका दिया है, जो बेंगलुरु जैसे शहरों में बाइक टैक्सी की सुविधा देती थी। हालांकि, रैपिडो ने इस स्थिति से निपटने के लिए अपनी ऐप में बाइक टैक्सी की जगह ‘बाइक पार्सल’ सेवा शुरू कर दी है।

Also Read: Rapido ने 20 लाख ड्राइवरों के साथ Ola-Uber को दी कड़ी टक्कर, अब 500 शहरों तक विस्तार की तैयारी

रैपिडो ने नया तरीका अपनाया

कर्नाटक सरकार ने बाइक टैक्सी सेवाओं को बंद करने का आदेश इसलिए दिया, क्योंकि इनके लिए अभी कोई ठोस कानून या सुरक्षा नियम नहीं हैं। सरकार का कहना है कि निजी उपयोग के लिए रजिस्टर्ड दोपहिया वाहनों को व्यावसायिक सेवाओं के लिए इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। रैपिडो ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अपनी ऐप से बाइक टैक्सी का विकल्प हटा लिया और इसके बदले बाइक पार्सल सेवा शुरू की।

रैपिडो ने अपनी ऐप पर एक मैसेज भी दिखाया, जिसमें लिखा है, “16 जून 2025 से कर्नाटक में हमारी बाइक टैक्सी सेवाएं हाई कोर्ट के आदेश के कारण बंद रहेंगी। हम कानून का सम्मान करते हैं और जल्द ही बाइक टैक्सी को फिर से शुरू करने की उम्मीद करते हैं।”

वहीं, ओला और उबर ने अभी तक अपनी बाइक टैक्सी सेवाएं पूरी तरह बंद नहीं की हैं। सोमवार सुबह तक इन कंपनियों की ऐप पर बाइक टैक्सी बुक करने का विकल्प उपलब्ध था, हालांकि इंतजार का समय ज्यादा दिख रहा था। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच, नम्मा बाइक टैक्सी एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर इस रोक को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे लाखों ड्राइवरों की आजीविका पर असर पड़ेगा। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जून को होगी।

First Published - June 16, 2025 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट