facebookmetapixel
IndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Update: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक फिसला; निफ्टी 25800 के नीचेBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!

Kalyani Group: पारिवारिक संपत्ति विवाद में समीर हिरेमठ ने की मध्यस्थता की मांग

समीर और पल्लवी, बाबा कल्याणी की छोटी बहन सुगंधा हिरेमठ के बच्चे है। हिरेमठ परिवार ने पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे की मांग की है।

Last Updated- July 22, 2024 | 11:19 PM IST
War breaks out between Gaurishankar and his elder brother Baba Kalyani for the group's properties
Baba Kalyani, Chairman & Managing Director, Bharat Forge

पुणे के कल्याणी समूह के अध्यक्ष बाबा कल्याणी और उनके भानजे-भानजी के साथ विवाद ने आज एक नया मोड़ लिया। दरअसल समीर हिरेमठ और उनकी बहन पल्लवी सवादी ने अपने मामा के साथ पारिवारिक विवाद खत्म करने के लिए पुणे के सिविल कोर्ट में प्रस्ताव दाखिल कर मध्यस्थता की मांग की है। समीर और पल्लवी, बाबा कल्याणी की छोटी बहन सुगंधा हिरेमठ के बच्चे है। हिरेमठ परिवार ने पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे की मांग की है।

आज की सुनवाई में हिरेमठ के वकील ने अदालत को बताया कि बाबा ने परिवार के बड़े बुजुर्गों पर जो आरोप लगाए हैं, वे बहुत परेशान करने वाले हैं और इससे परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है। जब भाई-बहन ने मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा, तब बाबा के वकील ने किसी भी तरह की समझौते या मध्यस्थता की बात से इनकार कर दिया।

भाई-बहन ने इस साल की शुरुआत में पुणे के सिविल कोर्ट का रुख करते हुए कल्याणी परिवार के हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के विभाजन की मांग की थी। जवाब में बाबा कल्याणी ने कहा कि उनका परिवार हिंदू अविभाजित परिवार नहीं है। उन्होंने अदालत को यह भी बताया कि सुगंधा हिरेमठ के बच्चे होने के नाते भाई-बहनों का परिवार की किसी भी संपत्ति में कोई अधिकार नहीं है।

कल्याणी समूह के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि पुणे की अदालत में कल्याणी परिवार के हिंदू अविभाजित परिवार की कथित संपत्तियों के विभाजन की मांग करने के लिए एक निराधार मुकदमा दायर करने के बाद दोनों ने अब अदालत से विवाद की मध्यस्थता के लिए अनुमति देने की मांग की है।

First Published - July 22, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट