देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता जेएसडब्ल्यू स्टील अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई जेएसडब्ल्यू उत्कल स्टील लिमिटेड (जेयूएसएल) के साथ मिलकर अपना नया इस्पात संयंत्र लगाने की योजना बना रही है। ओडिशा में 1.32 करोड़ टन इस्पात क्षमता वाले इस संयंत्र की स्थापना के लिए कंपी को पर्यावरण मंजूरी (ईसी) मिल गई है।
कंपनी एक बयान में कहा कि जेयूएसएल को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं तापमान परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफऐंडसीसी) से 1.32 करोड़ टन के एकीकृत इस्पात संयंत्र (आईएसपी) स्थाापित करने के लिए ईसी मिल गई है।
कंपनी ने कहा कि आधुनिक, हरित और पर्यावरण अनुकूल आईएसपी परियोजना के लिए पूंजीगत ढांचा करीब 65,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिसमें सहायक इकाइयां भी शामिल हैं। इस परियोजना के लिए चरणबद्घ कार्य तब शुरू होगा जब ओडिशा सरकार द्वारा यह भूमि कंपनी को सौंप दी जाएगी।
प्रस्तावित इस्पात संयंत्र उसी भूमि पर तैयार किया जाएगा जहां दक्षिण कोरियाई इस्पात दिग्गज पोस्को को शुरू में अपनी परियोजना लगानी थी। भूमि अधिग्रहण के खिलाफ विरोध और खनन नियमों में बदलाव से पोस्को की प्रस्तावित इस्पात संयंत्र लगाने की योजना पटरी से उतर गई थी।
जेयूएसएल को भी कुछ हद तक विरोध का सामना करना पड़ा है। जेएसडब्ल्यू के अनुसार, इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे और इससे ओडिशा की अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी। कंपनी ने कहा है कि यह देश में निर्माण क्षेत्र में सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है और एमओईएफऐंडसीसी ने सफल सुनवाई के बाद ईसी जारी की। जेएसडब्ल्यू ने वित्त वर्ष 2025 तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 3.75 करोड़ टन किए जाने का लक्ष्य रखा है। मौजूदा समय में जेएसडब्ल्यू की क्षमता 2.8 करोड़ टन है।
