facebookmetapixel
Delhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्यों

JSW Steel Q4 results: कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों से कंपनी का मुनाफा 65 फीसदी घटा, डिविडेंड का किया ऐलान  

JSW Steel Q4 results: आज जेएसडब्लू स्टील का शेयर BSE पर, 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 907.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

Last Updated- May 17, 2024 | 5:21 PM IST
JSW Steel

JSW Steel Q4 results: भारत की दिग्गज स्टील निर्माताओं में से एक जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। कच्चे माल की लागत और कुछ अन्य खर्चों के कारण Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 65 फीसदी घटकर 1,322 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसने 3,741 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

JSW Steel की कुल आय में भी आई गिरावट

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय Q4FY23 के 47,427 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 46,511.28 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन अवधि में इसका खर्च 44,401 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 43,170 करोड़ रुपये था

Also read: GSK Pharma Q4 results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 194.48 करोड़ रुपये हुआ

कच्चे माल की लागत में हुआ इजाफा

कंपनी द्वारा उपभोग किए गए कच्चे माल की लागत Q4FY24 में Q4FY23 के 23,905 करोड़ से बढ़कर 24,541 करोड़ रुपये हो गई। जबकि “अन्य खर्च” एक साल पहले की अवधि में 6,653 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,197 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में JSW Steel का बढ़ा नेट प्रॉफिट

FY24 में, कंपनी का नेट प्रॉफिट FY23 में 4,139 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,973 करोड़ रुपये हो गया। पूरे साल की आय 1,66,990 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,76,010 करोड़ रुपये रही।

शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 7.30 रुपये का डिविडेंड

कंपनी के निदेशक मंडल ने FY24 के लिए 7.30 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की। आज जेएसडब्लू स्टील का शेयर BSE पर, 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 907.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - May 17, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट