facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

JSW Steel Q4 results: कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों से कंपनी का मुनाफा 65 फीसदी घटा, डिविडेंड का किया ऐलान  

JSW Steel Q4 results: आज जेएसडब्लू स्टील का शेयर BSE पर, 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 907.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

Last Updated- May 17, 2024 | 5:21 PM IST
JSW Steel

JSW Steel Q4 results: भारत की दिग्गज स्टील निर्माताओं में से एक जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। कच्चे माल की लागत और कुछ अन्य खर्चों के कारण Q4FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 65 फीसदी घटकर 1,322 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसने 3,741 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

JSW Steel की कुल आय में भी आई गिरावट

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय Q4FY23 के 47,427 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 46,511.28 करोड़ रुपये हो गई।

समीक्षाधीन अवधि में इसका खर्च 44,401 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 43,170 करोड़ रुपये था

Also read: GSK Pharma Q4 results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 194.48 करोड़ रुपये हुआ

कच्चे माल की लागत में हुआ इजाफा

कंपनी द्वारा उपभोग किए गए कच्चे माल की लागत Q4FY24 में Q4FY23 के 23,905 करोड़ से बढ़कर 24,541 करोड़ रुपये हो गई। जबकि “अन्य खर्च” एक साल पहले की अवधि में 6,653 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,197 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में JSW Steel का बढ़ा नेट प्रॉफिट

FY24 में, कंपनी का नेट प्रॉफिट FY23 में 4,139 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,973 करोड़ रुपये हो गया। पूरे साल की आय 1,66,990 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,76,010 करोड़ रुपये रही।

शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 7.30 रुपये का डिविडेंड

कंपनी के निदेशक मंडल ने FY24 के लिए 7.30 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की। आज जेएसडब्लू स्टील का शेयर BSE पर, 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 907.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - May 17, 2024 | 5:21 PM IST

संबंधित पोस्ट