facebookmetapixel
सितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरी

JSW Steel Q3 Results: कंपनी ने मारी 5 गुना लंबी छलांग, दर्ज किया शानदार नेट मुनाफा; इनकम भी बढ़ी

JSW Steel Q3 Results : एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में JSW Steel ने बताया कि उसने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 2,450 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

Last Updated- January 25, 2024 | 5:30 PM IST
JSW Group and South Korea's Posco join hands, focus on 50 lakh tonne steel plant and battery material in India JSW ग्रुप और दक्षिण कोरिया के पॉस्को ने मिलाया हाथ, भारत में 50 लाख टन स्टील प्लांट और बैटरी सामग्री पर फोकस

स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 2,450 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।

चालू वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) शानदार रहा। कंपनी ने सीधे 5 गुना की छलांग लगाई। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने महज 474 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

पिछली तिमाही से कम मुनाफा

हालांकि तिमाही आधार (QoQ) पर देखा जाए तो इसके नेट मुनाफा में 12 फीसदी की कमी आई है। सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 2,773 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

BSE को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह घरेलू मांग में बढ़ोतरी है।

रेवेन्यू में YoY हुआ इजाफा

चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 39,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,940 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 44,584 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

बढ़ी टोटल इनकम

JSW Steel Limited ने बताया कि FY24Q3 में उसकी टोटचल इनकम बढ़कर 42,134 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 39,322 करोड़ रुपये थी। जबकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 44,821 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक्सचेंजों तो दी जानकारी में कहा कि इस तिमाही में उसके भारत के बिजनेस ऑपरेशन में क्षमता उपयोग बढ़कर 94 फीसदी हो गया, जबकि पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही) में यह 89 फीसदी था।

खर्च भी बढ़ा

JSW Group की इस कंपनी के खर्च की बात की जाए तो इसने FY24Q3 में 38,815 करोड़ रुपये का टोटल खर्च दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में यह 38,288 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (FY23Q2) में 40,801 करोड़ रुपये था।

क्या करती है JSW Steel?

JSW Steel 23 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाले जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group ) की प्रमुख कंपनी है। यह ग्रुप एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, पेंट, स्पोर्ट्स के सामान जैसे क्षेत्रों में बिजनेस करता है। इस ग्रुप की स्टील कंपनी भारत के अलावा अमेरिका में भी अपना पैठ जमाए हुई है।

चढ़े शेयर

BSE पर JSW Steel के शेयर आज 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 816.45 रुपये पर बंद हुए।

First Published - January 25, 2024 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट