स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 2,450 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
चालू वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) शानदार रहा। कंपनी ने सीधे 5 गुना की छलांग लगाई। पिछले साल की समान अवधि (FY23Q3) में कंपनी ने महज 474 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
हालांकि तिमाही आधार (QoQ) पर देखा जाए तो इसके नेट मुनाफा में 12 फीसदी की कमी आई है। सितंबर तिमाही (FY24Q2) में कंपनी ने 2,773 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
BSE को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह घरेलू मांग में बढ़ोतरी है।
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 39,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,940 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 44,584 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
JSW Steel Limited ने बताया कि FY24Q3 में उसकी टोटचल इनकम बढ़कर 42,134 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 39,322 करोड़ रुपये थी। जबकि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 44,821 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक्सचेंजों तो दी जानकारी में कहा कि इस तिमाही में उसके भारत के बिजनेस ऑपरेशन में क्षमता उपयोग बढ़कर 94 फीसदी हो गया, जबकि पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही) में यह 89 फीसदी था।
JSW Group की इस कंपनी के खर्च की बात की जाए तो इसने FY24Q3 में 38,815 करोड़ रुपये का टोटल खर्च दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में यह 38,288 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (FY23Q2) में 40,801 करोड़ रुपये था।
JSW Steel 23 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाले जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group ) की प्रमुख कंपनी है। यह ग्रुप एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, पेंट, स्पोर्ट्स के सामान जैसे क्षेत्रों में बिजनेस करता है। इस ग्रुप की स्टील कंपनी भारत के अलावा अमेरिका में भी अपना पैठ जमाए हुई है।
BSE पर JSW Steel के शेयर आज 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 816.45 रुपये पर बंद हुए।