कंपनियां

JSW Steel Q2 Results: स्टील कंपनी का 85% घटा मुनाफा, आय घटकर ₹39,837 करोड़ रही

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय घटकर 39,837 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 44,821 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2024 | 3:20 PM IST

JSW Steel Q2 Results: इस्पात विनिर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 85.43 प्रतिशत घटकर 404 करोड़ रुपये रहा कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 2,773 रुपये रहा था।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय घटकर 39,837 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 44,821 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का खर्च घटकर 38,644 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 40,801 करोड़ रुपये था।

First Published : October 25, 2024 | 3:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)