JSW Steel Q1FY25 results: देश की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनियों में से एक जेएसडब्लू स्टील ने शुक्रवार यानी 19 जून को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1FY25) के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 64 फीसदी घटकर 867 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,428 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में जेएसडब्लू स्टील का ऑपरेशन से रेवेन्यू महज 1.32 फीसदी बढ़कर 43,107 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 42,544 करोड़ रुपये था।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी का खर्च एक साल पहले के 39,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,715 करोड़ रुपये हो गया।
Also read: Wipro Q1 Results 2025: चौथी सबसे बड़ी IT कंपनी का 4.6 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में आई गिरावट
BSE पर, कंपनी का शेयर आज के कारोबार में 4.36 फीसदी की गिरावट के साथ 889.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ।