facebookmetapixel
Infosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजी

1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर ऑस्ट्रेलियाई कोयला खदान खरीदने की तैयारी में JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील की योजना 2030 तक अपनी क्षमता 50 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की है।

Last Updated- February 19, 2024 | 12:44 PM IST
JSW Energy

जेएसडब्ल्यू स्टील ऑस्ट्रेलियाई कंपनी व्हाइटहेवन कोल के स्वामित्व वाली कोयला खदान में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। इस डील की कीमत करीब 1 अरब डॉलर है। मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, अगर बातचीत सफल रही तो लेनदेन मार्च की शुरुआत में पूरा हो जाएगा।

व्हाइटहेवन सेंट्रल क्वींसलैंड में ब्लैकवाटर खदान में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच रहा है क्योंकि यह दुनिया भर में संयुक्त उद्यम भागीदारों की तलाश कर रहा है। सूत्र के अनुसार, सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाली जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ इसकी बातचीत 800 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर के मूल्य बैंड के साथ मूल्यांकन पर है। लेन-देन का नेतृत्व JSW समूह की भारतीय सूचीबद्ध इकाई, JSW स्टील द्वारा किया जाएगा।

बीते साल भी किया हिस्सेदारी का प्रयास

हालांकि इस मामले में जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। साल 2023 में भी जेएसडब्ल्यू समूह ने कनाडा की टेक रिसोर्सेज की धातुकर्म कोयला इकाई में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रयास किया था। इस डील के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील को करीब 2 बिलियन डॉलर तक का निवेश करना था, लेकिन मूल्यांकन को लेकर बातचीत रुक गई थी।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने अपने लक्ष्य के लिए कच्चे माल को सुरक्षित करने के लिए अधिग्रहण का उपयोग करके 2030 तक अपनी क्षमता को 50 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के अन्य स्थानों में उच्च गुणवत्ता वाली कोयला खदानों की तलाश कर रही है।

भारत में कई इस्पात परिसंपत्तियों का अधिग्रहण

समूह ने भारत में कई इस्पात परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करके अपना साम्राज्य बनाया है, जिसमें महाराष्ट्र में इस्पात स्टील की इकाई और भूषण पावर एंड स्टील शामिल हैं। समूह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए एमजी मोटर इंडिया में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने की दौड़ में भी है। इसने इस महीने की शुरुआत में ओडिशा में एक नई वाणिज्यिक और इलेक्ट्रिक कार विनिर्माण परियोजना में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू समूह की इकाइयों ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक एकीकृत विनिर्माण परिसर स्थापित करने के लिए समय के साथ लगभग 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

First Published - February 19, 2024 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट