facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

JSW अदाणी को टक्कर देने को तैयार, थर्मल पावर प्लांट के लिए लगाई बोली

अदाणी पावर ने 41 अरब रुपये की बोली लगाई थी

Last Updated- January 12, 2024 | 10:38 PM IST
JSW Energy

JSW एनर्जी ने एक ताप विद्युत संयंत्र के लिए अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली अदाणी पावर द्वारा लगाई गई बोली से ज्यादा की पेशकश करने प्रस्ताव रखा है। इस मामले से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े दो सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उनका मानना है कि भारत कोयला-आधारित बिजली में निवेश बढ़ाना चाहता है।

मध्य भारत में दिवालिया प्रक्रिया में फंसे 1,980 मेगावॉट क्षमता वाले संयंत्र के लिए यह प्रतिस्पर्धा विद्युत मंत्री द्वारा बिजली की मांग में तेज वृद्धि को पूरा करने के लिए ज्यादा निजी निवेश के लिए पिछले साल नवंबर में किए गए आह्वान के बाद से गहरा गई है।

इस घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक पत्र लिखकर भारत की दिवालियापन अदालत से अमरकंटक परियोजना में हिस्सा लेने की अनुमति देने को कहा है।

इस पत्र की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि जेएसडब्ल्यू ने अदाणी की बोली के मुकाबले बेहतर मूल्य की पेशकश की है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘अपनी संशोधित पेशकश के साथ अदाणी पावर अब तक सबसे दमदार दावेदार दिख रही है।’ उन्होंने पिछले महीने कंपनी द्वारा लगाई गई 41 अरब रुपये की बोली का जिक्र किया।

First Published - January 12, 2024 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट