facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

हम कार्बन-मुक्त बनने की राह पर: JLR India

जेएलआर इंडिया के एमडी राजन अंबा ने कहा कि आईसीई वाहनों के लिए मांग बनी हुई है, लेकिन ग्राहक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Last Updated- May 24, 2024 | 11:20 PM IST
JLR's Range Rover will be manufactured in India for the first time, date also announced; The price will also be much lower भारत में पहली बार मैन्युफैक्चर होगी JLR की रेंज रोवर, तारीख का भी ऐलान; कीमत भी होगी काफी कम

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इकाई ब्रिटिश लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) वर्ष 2030 तक भारत में 6 नए ईवी पेश करने को तैयार है।

सोहिनी दास के साथ एक साक्षात्कार में जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि आईसीई वाहनों के लिए मांग बनी हुई है, लेकिन ग्राहक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

-आप दुनिया भर में प्लग-इन हाइब्रिड वाहनों पर जोर दे रहे हैं। भारत के लिए आपकी क्या योजना है?

हम यह भारत में अपने ग्राहकों को मुहैया कराते हैं। मगर, इस देश में पेट्रोल-डीजल वाहनों की मांग अभी भी मजबूत बनी हुई है। हमारी नजर मांग वाले उत्पादों पर रहेगी, जिनमें रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट शामिल हैं। भारत में हमारे पास पहले से ही एक कार के लिए करीब 400 बुकिंग हैं। हमें रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट में अपना निवेश बढ़ाना होगा।

-पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की योजनाओं के बारे में बताएं।

हमारे पास अगले साल के अंत तक रेंज रोवर के साथ संपूर्ण ईवी रेंज होगी, उसके बाद अगले कुछ महीनों में रेंज रोवर स्पोर्ट भी एक ईवी है और फिर पहले नए जगुआर को भी 2025-26 की दूसरी छमाही में पेश कर दिया जाएगा। 2030 तक, हमारे पास 9 संपूर्ण ईवी होंगे, जिनमें से 6 अगले चार साल में आएंगे।

हम कार्बन मुक्त बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें यह देखना होगा कि क्या हम आईसीई वाहनों को हटा पाएंगे या नहीं। हमारे पास बैटरी और कार के संदर्भ में बेहतरीन तकनीक है। हमने भारत में बड़ा निवेश किया है। हम लाभ में हैं और बैटरी ईवी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

-क्या आप कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इकॉनमी-2 (कैफे 2) मानकों को पूरा कर रहे हैं और 2030 तक उत्सर्जन मानकों में सख्ती पर आपकी क्या राय है?

हम कैफे-2 मानकों को पूरा कर रहे हैं। कैफे-3 चुनौतीपूर्ण है। इस संबंध में कंपनी में लगातार विकास हो रहा है। मैं आश्वस्त हूं कि उद्योग और नीति निर्माताओं के बीच चर्चा होगी। समयसीमा के लिए एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण जरूरी है। हमने बैटरी और पावरट्रेन आदि में पहले ही निवेश करना शुरू कर दिया है।

हम इसका अंदाजा नहीं लगा सकते कि वर्ष 2030 तक हमारी कुल बिक्री में ईवी की भागीदारी कितनी होगी। उपभोक्ताओं का व्यवहार बदल रहा है। लेकिन यदि कोई आकर्षक कीमतों पर उत्पाद की पेशकश करता है तो ग्राहक उसमें दिलचस्पी जरूर दिखाएगा।

मान लीजिए कि अगर हम 700 किलोमीटर की रेंज देते हैं – तो ग्राहक आकलन क्यों नहीं करेगा? स्वामित्व का खर्च और इलेक्ट्रिक वाहनों के लाभ पर ब्रांडों को बहुत सारी जानकारियां मुहैया करानी होंगी। ­

First Published - May 24, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट