facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

JK Tyre ने की स्मार्ट टायरों की शुरुआत­

Last Updated- January 27, 2023 | 11:18 PM IST
JK Tire launches smart tires
JKTyre Twitter

यह ऐसे टायर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रतिरोध कम करते हुए एक बार के चार्ज से ज्यादा दूर तक दौड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। जेके टायर ऐसे विशेष टायरों के बाजार पर दांव लगा रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को ईवी के लिए कम प्रतिरोध वाले टायर पेश किए। इसने ऐसे स्मार्ट टायर भी पेश किए, जो चालक के मोबाइल फोन की ऐप पर दबाव, तापमान और पंक्चर के बारे में तत्काल जानकारी देते हैं।

कंपनी ईवी ग्राहकों के लिए बनाए गए रेंजर एचपी टायरों के वास्ते मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ बातचीत कर रही है। कठोर क्षेत्रों से जूझने के लिए तैयार किए रेंजर एक्स-एटी टायर यात्री कार बाजार के एसयूवी खंड के लिए बनाए गए हैं।

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (भारत) अनुज कथूरिया ने कहा कि उद्योग का ध्यान ईंधन का कुशल रूप से प्रयोग करने वाले इंजन बनाने पर है, लेकिन टायर भी मदद कर सकते हैं। कथूरिया ने कहा ‘यह बात और अधिक प्रासंगिक हो रही है क्योंकि ईवी अपनाने में इजाफा हो रहा है। किसी ईवी में या तो कोई डेड-वेट (ईवी के वजन में बैटरी एक बड़ा हिस्सा होता है) कम कर सकता है या कोई घूमने का प्रतिरोध दूर कर सकता है।’

इसके स्मार्ट टायरों में सेंसर हैं, जो तापमान या दबाव सुरक्षा सीमा से अधिक होने अथवा पंक्चर होने की स्थिति में ड्राइवर के मोबाइल की ऐप पर अलर्ट भेज देंगे। इन सेंसरों का निर्माण जेके टायर की सहायक कंपनी ट्रील द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hitachi टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया

कथूरिया ने कहा कि किसी भी जेके टायर को स्मार्ट टायर में तब्दील किया जा सकता है। किसी वाहन के चार टायरों को सेंसर लगे स्मार्ट टायरों में तब्दील करने में करीब 3,000 रुपये का खर्च आएगा।

First Published - January 27, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट