facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

JK Cement Q4 results: सीमेंट कंपनी का 101 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कमाए 3,105 करोड़ रुपये; दो-दो डिविडेंड का भी ऐलान

जेके सीमेंट ग्रे सीमेंट के उत्पादन में golden jubilee मनाने जा रही है और सफेद सीमेंट के प्रोडक्शन को 40 साल पूरे कर रही है, ऐसे में बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड की मंजूरी दी है।

Last Updated- May 12, 2024 | 6:38 PM IST
Cement companies on the path to growth, expansion continues amid weak demand सीमेंट कंपनियां बढ़त की राह पर, कमजोर मांग के बीच विस्तार जारी

JK Cenemt Q4 Results 2024: भारत की दिग्गज सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट ने आज यानी 12 मई को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) में जेके सीमेंट का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (consolidated net profit) 101 फीसदी बढ़कर 219.75 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में यह 109.52 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के नेट मुनाफे में 22.57 फीसदी की गिरावट आई है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी ने 283.81 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

JK Cement का बढ़ा रेवेन्यू

जेके सीमेंट का रेवेन्यू (कंसोलिडेटेड आधार पर) 11 फीसदी बढ़कर 3105.77 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी का समेकित राजस्व (consolidated revenue) 2,777.88 करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर तिमाही के मुकाबले भी मार्च तिमाही में 5.82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Q3FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 2,934.83 करोड़ रुपये रहा था।

बढ़ा EBITDA

मार्च तिमाही में जेके सीमेंट का एबिटा यानी कामकाजी मुनाफा 60 फीसदी बढ़कर 560 करोड़ हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 350 करोड़ रुपये रहा था।

एबिटा मार्जिन (EBITDA Margin) की बात करें तो यह सालाना आधार पर (YoY) 12.8 फीसदी से बढ़कर 18.5 फीसदी हो गई है।

पूरे वित्त वर्ष में कैसी रही कंपनी की परफॉर्मेंस

जेके सीमेंट की पूरे वित्त वर्ष यानी FY24 के रिजस्ट्स के बारे में देखें तो कंपनी का नेट मुनाफा 86.70 फीसदी बढ़कर 790.83 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष (FY23) में कंपनी का नेट मुनाफा 423.57 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह रेवेन्यू में भी 18.86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। FY24 में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 11.556 करोड़ रुपये हो गया जबकि, FY23 में यह 9,720.20 करोड़ रुपये रहा था।

जेके सीमेंट का दो-दो डिविडेंड का ऐलान

शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर को मंजूरी दे दी है। फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह ग्रे सीमेंट के उत्पादन के मामले में स्वर्ण जयंती (golden jubilee) मनाने जा रही है और सफेद सीमेंट के प्रोडक्शन को 40 साल पूरे कर रही है, ऐसे में बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है।

इस लिहाज से जेके सीमेंट अपने निवेशकों को 20 रुपये प्रति शेयर लाभांश (डिविडेंड) देगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जुलाई 2024 है। AGM में शेयरहोल्डर्स से अप्रूवल के बाद कंपनी 15 अगस्त 2024 तक इस डिविडेंड की रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर देगी।

जेके सीमेंट ने आज जेके मैक्स पेंट्स लिमिटेड (कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी) के साथ एक्रो पेंट्स लिमिटेड (Acro Paints Limited ) के विलय का भी ऐलान किया है। Acro Paints Limited कंपनी की स्टेप डाउन सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी ने कहा कि इस मर्जर को 3 मई 2024 को Regional Director से अप्रूवल मिल गया था।

First Published - May 12, 2024 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट