भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 270 शहरों में फैली अपनी 5G प्लस सेवाओं का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के लिए असीमित डेटा प्लान लॉन्च किया है। हाल ही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 399 रुपये प्रति महीने वाला पोस्टपेड फैमिली प्लान जियो प्लस शुरू किया है, जिसके बाद एयरटेल ने यह कदम उठाया है।
एयरटेल ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सभी पोस्टपेड ग्राहक और 239 रुपये और उससे अधिक के डेटा प्लान लेने वाले प्रीपेड ग्राहक भी इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि जानकारों ने स्पष्ट किया अनलिमिटेड डेटा की अधिकतम सीमा 300 GB होगी।
एयरटेल के इस कदम से रिलायंस जियो के 5G डेटा पेशकश को टक्कर मिलने की उम्मीद है। जियो पहले से ही ‘जियो 5जी वेलकम’ ऑफर के हिस्से के रूप में असीमित 5G डेटा की पेशकश कर रही है। यह जियो के प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान पर उपलब्ध है जिनकी कीमत 239 रुपये या उससे अधिक है।
कुछ हफ्ते पहले टेलीकॉम दिग्गज ने 61 रुपये में ‘5G अपग्रेड’ डेटा प्लान भी लॉन्च किया था। भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यवसाय के निदेशक शाश्वत शर्मा ने कहा, ‘यह नया ऑफर हमारे ग्राहकों को डेटा सीमा के बारे में चिंता किए बिना काफी तेज गति से सर्फ करने, स्ट्रीम करने, चैट करने और कई अन्य लाभों का आनंद लेने लिए है।’
टैरिफ पर ध्यान
उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि एयरटेल उच्च औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) की अपनी निरंतर खोज में अधिक पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं पर नज़र बनाई हुई है और यह कदम भी इसमें मदद करेगा। दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने अनधिकारिक रूप से बताया कि वर्तमान में एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक कंपनी के कुल ग्राहक आधार का लगभग 6 फीसदी है, जबकि रिलायंस जियो के लिए लगभग 5 फीसदी है।
मार्केट लीडर जियो ने हाल ही में अपने नए फैमिली प्लान के जरिए पोस्टपेड यूजर्स के एक बड़े आधार को आकर्षित करने के लिए जोर दिया है। 23 मार्च से जियो का फैमिल प्लान चार लोगों के परिवार को एक महीने के लिए मुफ्त में सेवाएं देगा। अतिरिक्त तीन ऐड-ऑन कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 99 रुपये प्रति सिम देने होंगे, जिसके बाद चार लोगों के परिवार के लिए चार पोस्टपेड कनेक्शन हर महीने 696 रुपये में मिलेगा।
399 रुपये के प्लान में 75 जीबी डेटा हर महीने मिलेगा, जबकि 699 रुपये के फैमिली प्लान में 100 जीबी डेटा प्रति माह मिलेगा। 699 रुपये की योजना, तीन अतिरिक्त सिम के साथ मिलकर कुल 996 रुपये प्रति माह की हो जाएगी। इस हफ्ते की शुरुआत में भारती एयरटेल ने 22 टेलीकॉम सर्किलों में 99 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को खत्म कर दिया और इसे 155 रुपये के एंट्री-लेवल प्लान के साथ बदल दिया।