facebookmetapixel
बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड: कीमत ₹1.11 करोड़ पार, निवेशकों में जोश!शेयर बाजार में इस हफ्ते कैसा रहेगा हाल? TCS रिजल्ट और ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेंगी नजरेंUpcoming IPO: टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अगले हफ्ते 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईपीओ लाएंगे15 नवंबर से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम, बिना FASTag देना होगा ज्यादा पैसाAadhaar Update: UIDAI का बड़ा फैसला! बच्चों के आधार अपडेट पर अब कोई फीस नहींMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट वैल्यू बढ़ा ₹74 हजार करोड़, HDFC बैंक ने मारी छलांगFPI Data: सितंबर में FPIs ने निकाले ₹23,885 करोड़, शेयर बाजार से 3 महीने में भारी निकासीFD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौत

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के चेयरमैन बोले- तकनीक के दम पर प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा कंपनी बनने की राह की ओर हम

जियो फाइनैंशियल ने FY25 में तकनीक और लोगों में निवेश कर डिजिटल सेवाओं का आधार मजबूत किया और अब FY26 में बड़े पैमाने पर नई वित्तीय योजनाएं लाने की तैयारी में है।

Last Updated- August 05, 2025 | 9:38 PM IST
Jio Financial
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (जेएफएस) के चेयरमैन के वी कामत ने वित्त वर्ष 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों  से कहा कि प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर कंपनी अग्रणी वित्तीय सेवा उद्यम के रूप में उभरने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2026 में जियो फाइनैंशियल वित्त वर्ष 2025 में स्थापित मजबूत आधार का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर भारतीयों के लिए सहज और नवीनतम योजनाएं और सेवाएं लाएगी।

कामत ने कहा, ‘प्रौद्योगिकी अपनाकर जियो फाइनैंशियल प्रमुख वित्तीय सेवा उद्यम बनने की स्थिति में है। इससे हमारे ग्राहकों की उभरती आकांक्षाएं पूरी होंगी। वित्त वर्ष 25 इस कंपनी के लिए परिवर्तनकारी वर्ष रहा। इसकी विशेषता रही हमारा मूल यानी लोगों, प्रक्रियाओं, योजनाओं और प्रौद्योगिकी में महत्त्वपूर्ण निवेश।’

कामत ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी बदलाव आया है क्योंकि तकनीकी नवाचार से प्रेरित डिजिटल प्लेटफॉर्म अब सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ताओं (ग्रामीण और शहरी दोनों) के बीच की खाई को बहुत कम लागत पर आसानी से पाट रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए यह तकनीक गेम-चेंजर साबित हो सकती है जो सहज डिजिटल प्लेटफार्मों पर अनुकूल समाधानों के साथ अधिक वित्तीय पहुंच को बढ़ावा दे सकती है।’  उन्होंने कहा कि एजेंटिक एआई का लाभ उठाकर कंपनी पारंपरिक बाधाओं को दूर कर सकती है, जिससे वित्तीय सेवाएं व्यापक आबादी के लिए अधिक सुलभ और सस्ती हो सकती हैं।

कामत ने कहा, ‘जियो फाइनैं​शियल में हम वित्तीय सेवाओं को आसान बनाकर और पहुंच बढ़ाकर नई टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ वित्त वर्ष 2025 में जियो फाइनैं​शियल सर्विसेज ने 2,079 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की और मुख्य व्यावसायिक परिचालन से आय 349 करोड़ रुपये रही। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी हितेश सेठिया ने कहा, ‘एक वित्तीय सेवा फर्म की विश्वसनीयता को प्रौद्योगिकी कंपनी की तेजी के साथ जोड़कर हम कंपनी को ऐसा संस्थान बना रहे हैं जो आने वाले दशकों तक भारत के लोगों के विकास और समृद्धि को सशक्त बनाकर भारत की सेवा करेगा।’

First Published - August 5, 2025 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट