facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Jio Financial Services Q4 रिजल्ट 2025 की तारीख घोषित, कंपनी दे सकती है पहला डिविडेंड

17 अप्रैल को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जारी करेगी चौथी तिमाही के नतीजे, कंपनी पहली बार शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने पर कर सकती है विचार

Last Updated- April 14, 2025 | 8:53 PM IST
Jio Financial Services

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 17 अप्रैल 2025 को होगी। इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही और पूरे साल के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी।

मिल सकता है कंपनी का पहला डिविडेंड

इस मीटिंग में जियो फाइनेंशियल के शेयरहोल्डर्स को एक और बड़ी खबर मिल सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह पहली बार अपने निवेशकों को डिविडेंड देने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो रिलायंस ग्रुप की इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का यह पहला कैश डिविडेंड होगा।

पिछली तिमाही (Q3FY25) में कंपनी ने अपना रिजल्ट शाम करीब 7:30 बजे जारी किया था। इसलिए उम्मीद है कि इस बार भी 17 अप्रैल को कंपनी शाम के समय ही अपने नतीजे घोषित कर सकती है।

तीसरी तिमाही के नतीजों की झलक

पिछली तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹295 करोड़ रहा था, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में ₹294 करोड़ था। हालांकि, तिमाही आधार (QoQ) पर मुनाफे में भारी गिरावट देखने को मिली थी। दूसरी तिमाही (Q2FY25) में कंपनी का मुनाफा ₹689 करोड़ था, यानी तिमाही दर तिमाही 57% की गिरावट रही। कंपनी की कुल आय Q3 में ₹438 करोड़ रही, जो कि पिछली तिमाही से 37% कम थी। पिछली तिमाही में कुल आय ₹693 करोड़ थी। वहीं ब्याज से होने वाली आय ₹210 करोड़ रही, जो कि साल भर पहले ₹270 करोड़ थी। यानी सालाना आधार पर 22% की गिरावट।

हालांकि, कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर 2024 के अंत तक जियो फाइनेंशियल का AUM ₹4,199 करोड़ रहा, जबकि दूसरी तिमाही में यह सिर्फ ₹1,206 करोड़ था।

शेयर प्राइस में रही मजबूती

11 अप्रैल 2025 को बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर ₹230.15 पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन की तुलना में 4.19% ज्यादा था। उस दिन स्टॉक ने ₹230.95 का हाई और ₹224 का लो छुआ था। आज, 14 अप्रैल को शेयर बाजार डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती की वजह से बंद था।

First Published - April 14, 2025 | 8:47 PM IST

संबंधित पोस्ट