Jio Financial Services Q3 results: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का नेट प्रॉफिट दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 56 प्रतिशत घटकर 294 करोड़ रुपये रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।
आय में गिरावट और खर्चों में वृद्धि के कारण कंपनी के मुनाफे में कमी आई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 668 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 608 करोड़ रुपये से 31.9 प्रतिशत गिरकर 414.33 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि इसी अवधि के दौरान ब्याज आय बढ़कर 269 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 413.6 करोड़ रुपये रहा।
अन्य खर्चों में वृद्धि के कारण कंपनी का कुल खर्च तिमाही आधार पर (Q-o-Q) 38.53 प्रतिशत बढ़कर 71.4 करोड़ रुपये की तुलना में 98.9 करोड़ रुपये हो गया।
Also read: TCS, Infosys समेत अन्य IT शेयरों की बढ़ी चमक, दो दिन में मार्केट वैल्यू में जोड़े 22 अरब डॉलर
अपनी निवेशक प्रस्तुति में, कंपनी ने कहा कि उसके भुगतान बैंक ने तिमाही के दौरान एक डेबिट कार्ड लॉन्च किया था और डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट लॉन्च करने के लिए इसे रिप्लेटफॉर्म किया गया था। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि वह मौजूदा बाजार और नियामक विकास के कारण सिक्योर्ड लोन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के लिए लीजिंग बिजनेस और सप्लाई चेन फंडिंग शुरू करने की योजना बना रही है।
हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऐसे ऋणों की वृद्धि को कम करने के लिए अनसिक्योर्ड लोन पर जोखिम भार बढ़ा दिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, निवेश और फंडिंग, बीमा ब्रोकिंग, भुगतान बैंक आदि कारोबार में लगी है। कंपनी और ब्लैकरॉक संपत्ति प्रबंधन उद्योग में प्रवेश करने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बनाने पर सहमत हुए हैं।