facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

Jio Financial Services और Allianz Group की साझेदारी, रीयशोरेंस JV से इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री

Jio Finance ने बताया कि वह एलियांज यूरोप बीवी (Allianz Europe B.V.) के साथ मिलकर 50:50 रीयशोरेंस जॉइंट वेंचर बनाएगी।

Last Updated- July 19, 2025 | 9:31 AM IST
Jio Financial Services and Allianz Group
Representative Image

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) ने म्यूनिख स्थित एलियांज ग्रुप के साथ एक बड़ी पार्टनरशिप की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वह एलियांज यूरोप बीवी (Allianz Europe B.V.) के साथ मिलकर 50:50 रीयशोरेंस जॉइंट वेंचर बनाएगी।

इसके साथ ही दोनों कंपनियों ने भारत में लाइफ और जनरल इंश्योरेंस बिजनेस के लिए भी समान हिस्सेदारी वाले जॉइंट वेंचर शुरू करने को लेकर नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “JFSL और Allianz दो भरोसेमंद फाइनेंशियल ब्रांड हैं जो मिलकर भारत के लोगों के लिए इनोवेटिव और पूरी तरह से डिज़ाइन की गई सुरक्षा सुविधाएं (protection solutions) पेश करेंगे।”

एलियांज पहले ही Allianz Re और Allianz Commercial के जरिए भारत में रीयशोरेंस का काम कर रहा है। नई JV को एलियांज की ग्लोबल स्ट्रेंथ जैसे कि प्राइसिंग, रिस्क सिलेक्शन और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में एक्सपर्टीज़ का फायदा मिलेगा। एलियांज Re पिछले 25 सालों से भारत में रीयशोरेंस सेवा दे रही है।

कंपनी ने आगे कहा, “JFSL और Allianz का यह रीयशोरेंस जॉइंट वेंचर इंश्योरेंस कंपनियों को बेहतर अंडरराइटिंग और मजबूत कैपेसिटी देने में मदद करेगा, जिससे पूरा इंश्योरेंस इकोसिस्टम ज्यादा मजबूत और रेसिलिएंट बनेगा।” यह JV रेगुलेटरी मंजूरी के बाद शुरू होगा।

एलियांज इससे पहले बजाज फिनसर्व के साथ दो दशक से ज्यादा वक्त तक पार्टनर थी और दोनों के दो इंश्योरेंस JV थे—बजाज एलियांज लाइफ और बजाज एलियांज जनरल। इन दोनों में एलियांज की 26% हिस्सेदारी थी। अक्टूबर 2023 में एलियांज ने बजाज से अलग होने की बात कही थी और मार्च 2024 में बजाज फिनसर्व ने एलियांज की हिस्सेदारी ₹24,180 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया।

इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि एलियांज और जियो फाइनेंशियल एक साथ नई JV बनाएंगे।

JFSL की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि “यह साझेदारी एलियांज की ग्लोबल रीयशोरेंस नॉलेज और JFSL की भारतीय बाजार की समझ और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को जोड़ती है। इसका मकसद कस्टमाइज्ड और इनोवेटिव रीयशोरेंस सॉल्यूशंस देना है। हम ‘2047 तक सबके लिए इंश्योरेंस’ के लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं।”

एलियांज SE के सीईओ ओलिवर बैटे ने कहा, “JFSL के साथ मिलकर भारत के लोगों के लिए वर्ल्ड-क्लास फाइनेंशियल सर्विसेज को और सुलभ बनाना हमारा मकसद है। हम उन ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं जो खुद, अपने परिवार और बिजनेस के लिए सही सुरक्षा चाहते हैं।”

फिलहाल भारत में एक ही सरकारी रीयशोरर है—GIC Re। इसके अलावा प्रीम वत्सा और कमेश गोयल की कंपनी Valueattics Reinsurance को हाल ही में रेगुलेटर से मंजूरी मिली है।

भारत में म्यूनिख री, स्विस री और लॉयड्स ऑफ लंदन जैसी कंपनियों समेत कुल 13 विदेशी रीयशोरेंस ब्रांचेज़ भी ऑपरेट कर रही हैं।

First Published - July 19, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट