facebookmetapixel
Groww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसा

Jet Airways Liquidation: कंपनी की संपत्तियों की होगी बिक्री, ऋणदाताओं को मिलेगा पैसा

एनसीएलएटी ने जेकेसी को अपने भुगतान दायित्वों का पूर्णतः पालन किए बिना ही जेट एयरवेज का अधिग्रहण करने की अनुमति दे दी थी।

Last Updated- November 07, 2024 | 10:37 PM IST
Jet Airways: NCLAT directs to hand over ownership of Jet Airways to Jalan Consortium, NCLT decision upheld Jet Airways: NCLAT ने दिया जेट एयरवेज का स्वामित्व जालान कंसोर्टियम को देने का निर्देश, NCLT का फैसला बरकरार

सुप्रीम कोर्ट ने ठप पड़ी विमान कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) के परिसमापन (liquidation) करने का आदेश दिया। परिसमापन की प्रक्रिया में कंपनी की संपत्तियों को बेचकर प्राप्त धन से ऋणों का भुगतान किया जाता है।

इसके साथ ही जेट एयरवेज के लिए सफल बोलीदाता जालान कलरॉक गठजोड़ द्वारा डाले गए 200 करोड़ रुपये जब्त करने तथा भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाले ऋणदाताओं को 150 करोड़ रुपये की प्रदर्शन बैंक गारंटी भुनाने की अनुमति दे दी।

संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा के पीठ ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील पंचाट (NCLAT) के आदेश को खारिज करते हुए जेट एयरवेज की दिवालिया कार्यवाही पर रोक लगा दी।

पीठ ने मामले को ‘आंखें खोलने वाला’ करार दिया और जालान कलरॉक गठजोड़ (जेकेसी) द्वारा पहली किस्त के भुगतान के मद्देनजर प्रदर्शन बैंक गारंटी का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए एनसीएलएटी की खिंचाई की। एनसीएलएटी ने जेकेसी को अपने भुगतान दायित्वों का पूर्णतः पालन किए बिना ही जेट एयरवेज का अधिग्रहण करने की अनुमति दे दी थी।

First Published - November 7, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट