facebookmetapixel
Gold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग की

जेपी हाइड्रो पावर : 2012 तक 5 हजार मेगावाट का उत्पादन

Last Updated- December 05, 2022 | 7:06 PM IST

जेपी समूह का जयप्रकाश हाइड्रो पावर लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह 2012 तक हाइड्रो विद्युत उत्पादन क्षमता को 5000 मेगावाट तक ले जाएगी।


इसी के तहत कंपनी अरुणाचल प्रदेश में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की लागत वाला 2000 मेगावाट का हाइड्रो संयंत्र लगाने वाली है। कंपनी के निदेशक इन-चार्ज, जे एन गौर का कहना है, ‘हमारा लक्ष्य 2012 तक उत्पादन क्षमता को 5 हजार मेगावाट तक पहुंचाना है।’


कंपनी का आठ यूनिटों (250 मेगावाट प्रति यूनिट) कुल 2 हजार मेगावाट परियोजना के लिए व्यवहार्यता अध्ययन पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि 2016 तक यह इकाइयां पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी।कंपनी के प्रमुख सलाहकार (इंजीनियरिंग सेवाएं), डी जी कड़कड़े का कहना है, ‘यह थोड़ी मुश्किल परियोजना है, जिसे शुरू होने में 9 साल लग जाएंगे। इसकी उनमानित लागत में 5 प्रतिशत प्रसार लागत और 12 प्रतिशत की दर से निर्माण के दौरान ब्याज भी शामिल है।’


जयप्रकाश हाइड्रो पावर लिमिटेड के पास फिलहाल 700 मेगावाट की संस्थापित क्षमता है। कंपनी हिमाचल प्रदेश में लगभग 6 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली उत्पादन इकाई लगा रही है, जो 2010 के मध्य में पूरी हो जाएगी। इसी के साथ कंपनी ने मेघालय में 1000 मेगावाट कुल क्षमता वाली दो विद्युत परियोजनाएं आवंटित की हैं और कुल मिलाकर 2012 तक कंपनी अपना लक्ष्य पूरा कर लेगी।

First Published - April 5, 2008 | 12:43 AM IST

संबंधित पोस्ट