facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

ITC Q1 Results: FMCG कंपनी का 16 प्रतिशत बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में आई कमी; चढ़े शेयर

सिगरेट से लेकर होटल तक का कारोबार करने वाले ITC ग्रुप ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसका स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में 17.6 प्रतिशत बढ़कर 4,902.7 करोड़ हो गया

Last Updated- August 14, 2023 | 5:55 PM IST
ITC Q1FY24 results: Net profit rises 16% to Rs 5,180 cr, revenue down 6%
Reuters

रोजाना उपयोग के सामान बनाने वाली (FMCG) दिग्गज कंपनी ITC Limited ने सोमवार को बताया कि 30 जून को समाप्त तिमाही (Q1F24) में उसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 16 प्रतिशत बढ़कर 5,180 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 4,462 करोड़ रुपये था।

क्रमिक रूप से यानी पिछली तिमाही (Q4F23) के मुकाबले कंपनी के नेट मुनाफे में  0.8 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई। कंपनी को पिछली तिमाही में  5,225,02 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व (revenue from operations) सालाना आधार पर 6 प्रतिशत कम होकर 18,639.48 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 19,831.27 करोड़ रुपये था। क्रमिक रूप से, राजस्व 19,058.29 करोड़ रुपये से 2.19 प्रतिशत कम था।

बढ़ा स्टैंडअलोन मुनाफा

सिगरेट से लेकर होटल तक का कारोबार करने वाले ग्रुप ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसका स्टैंडअलोन मुनाफा जून तिमाही में 17.6 प्रतिशत बढ़कर 4,902.7 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले 4,169.38 करोड़ था।

कंपनी कर रही अधिग्रहण

कंपनी ने ITC की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रसेल क्रेडिट लिमिटेड (Russell Credit Limited) से इंटरनैशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड (International Travel House Limited- ITHL) में 45.36 प्रतिशत हिस्सेदारी और गैर-लिस्टेड कंपनी महाराजा हेरिटेज रिसॉर्ट्स लिमिटेड (Maharaja Heritage Resorts Limited- MHRL) में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की भी घोषणा की।

रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है, ‘कंपनी द्वारा प्रस्तावित अधिग्रहण RCL के निदेशक मंडल (board of directors) से मंजूरी मिलने और उचित समय में ट्रांजैक्शन डॉक्यूमेंट्स के ऊपर निर्भर करेगा।

इसके अलावा, ITC के बोर्ड ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर के बाद व्यवस्था की योजना को भी मंजूरी दे दी।

योजना में कहा गया है कि ITC Ltd में रखे गए 1 रुपये के फेस वैल्यू और चुकता मूल्य (paid-up value) के प्रत्येक 10 सामान्य शेयरों के लिए, ITC Hotels में 1 रुपये के फैस वैल्यू और चुकता मूल्य का 1 इक्विटी शेयर शेयरधारकों को दिया जाएगा।

हालांकि, BSE पर सोमवार के कारोबार में ITC Ltd. का शेयर 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 448.95 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - August 14, 2023 | 5:52 PM IST

संबंधित पोस्ट