facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

ITC Hotels demerger: आईटीसी होटल्स का डीमर्जर हुआ प्रभावी, निवेशकों के लिए क्या है इसके मायने ?

ब्रोकरेज ने आईटीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटीसी होटल्स को एनएसई और बीएसई के सभी इंडेक्स में एक स्थिर भाव पर बनाए रखा जाएगा।

Last Updated- January 01, 2025 | 4:14 PM IST
ITC Hotel Share Price

ITC Hotels demerger: आईटीसी लिमिटेड के होटल बिजनेस का डीमर्जर बुधवार (1 जनवरी) से प्रभावी हो गया है। आईटीसी लिमिटेड के शेयर 6 जनवरी को होटल कारोबार के मर्जर की एक्स-डेट में बदल जाएंगे। इस डेट पर आईटीसी उन शेयरहोल्डर्स को तय करेगी जो आईटीसी होटल के शेयरों के एलिजिबल है।

आईटीसी होटल्स के शेयर एक महीने के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं। डीमर्जर प्रभावी होने के बाद सभी के मन में तरह-तरह के सवाल है कि अब आगे क्या होगा।

आईटीसी होटल्स शेयर प्राइस केल्कुलेशन

ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक, आईटीसी होटल्स के स्टॉक प्राइस की केल्कुलेशन 3 जनवरी, 2025 को आईटीसी के क्लोजिंग प्राइस और 6 जनवरी को एसपीओएस (स्पेशल प्री-ओपन सेशन) के दौरान कीमत के बीच के अंतर के आधार पर तय की जाएगी।

नुवामा की एफएमसीजी टीम के अनुसार, आईटीसी का शेयर प्राइस 22-25 रुपये तक एडजस्ट हो सकता है। यह होटल कारोबार में इसकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है जिसमें 20 प्रतिशत होल्डिंग छूट शामिल है। नुवामा ने कहा, “इसके अलावा, कई बाजार सहभागियों के साथ चर्चा के आधार पर हमारा अनुमान है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों की शुरुआती बाजार कीमत 150-175 रुपये प्रति शेयर के बीच होगी।”

कब और कैसे तय होगा ITC Hotels का शेयर प्राइस

ब्रोकरेज ने आईटीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटीसी होटल्स को एनएसई और बीएसई के सभी इंडेक्स में एक स्थिर भाव पर बनाए रखा जाएगा। यह प्राइस 3 जनवरी को आईटीसी के क्लोजिंग प्राइस और 6 जनवरी को एसपीओएस के दौरान डिस्कवर किये गए आईटीसी के ओपन प्राइस के बीच का अंतर के आधार पर तय होगा।

आईटीसी होटल्स निफ्टी50 में 51वां कॉन्स्टीयूएट (constituent) और सेंसेक्स में 31वां कॉन्स्टीयूएट होगा। वहीं, इंडेक्स में वेटेज का कैलकुलेशन दैनिक आधार पर किया जाएगा। हालांकि, शेयर में फिलहाल लाइव ट्रेडिंग नहीं है। ऐसे में इसका मार्केट-कैप और प्राइस लिस्ट होने तक स्थिर रहेगी।

इसके बाद शेयर को अंतिम कारोबार प्राइस पर एनएसई और बीएसई के सभी इन्डेक्सेस से हटा दिया जाएगा। यह आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग डेट और तीन बिजनेस डेज में प्रभावी हो जाएगा।

ITC Hotels listing date

नुवामा ने कहा कि अभी तक कोई ठोस लिस्टिंग डेट नहीं है और सभी लिस्टिंग मंजूरी मिलने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है। ब्रोकरेज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, पीरामल फार्मा और एनएमडीसी स्टील जैसे तीन उदाहरण का हवाला देते कहा कि आईटीसी होटल्स को सबसे बड़े दिग्गजों में से एक बनाया जा रहा है। इसलिए, हम उम्मीद करते हैं कि लिस्टिंग प्रोसेस को तेजी से ट्रैक किया जाना चाहिए और काफी संभावना है कि आईटीसी होटल्स एक महीने के समय में (या उससे भी पहले) लिस्ट हो सकते हैं।”

बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो गई है। रिकॉर्ड डेट के बाद लिस्टिंग में 33 दिन लग गए। पीरामल फार्मा को पीरामल एंटरप्राइजेज से अलग होने (रिकॉर्ड तिथि) के बाद लिस्टिंग में 45 दिन लगे। एनएमडीसी स्टील को एनएमडीसी लिमिटेड से अलग होने की रिकॉर्ड तिथि के बाद लिस्ट होने में लगभग चार महीने लग गए।

आईटीसी शेयर हिस्ट्री

आईटीसी लिमिटेड के शेयर बुधवार (1 जनवरी) को 0.05% या 0.25 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 483.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इसकी तुलना में सेंसेक्स 368 अंक या 0.47% चढ़कर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। वहीं, बीते छह महीने में स्टॉक 12.72% चढ़ा है। शेयर का 52 वीक हाई 528.55 रुपये और लो 399.30 रुपये है।

क्या करती है ITC लिमिटेड

आईटीसी लिमिटेड एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी भारतीय बाजार में सिगरेट से लेकर पैक्ड फूड आइटम्स, पर्सनल केयर, एज्युकेशन और स्टेशनरी के साथ अगरबत्ती और माचिस भी बेचती है।

First Published - January 1, 2025 | 4:11 PM IST

संबंधित पोस्ट