ITC Hotels demerger: आईटीसी लिमिटेड के होटल बिजनेस का डीमर्जर बुधवार (1 जनवरी) से प्रभावी हो गया है। आईटीसी लिमिटेड के शेयर 6 जनवरी को होटल कारोबार के मर्जर की एक्स-डेट में बदल जाएंगे। इस डेट पर आईटीसी उन शेयरहोल्डर्स को तय करेगी जो आईटीसी होटल के शेयरों के एलिजिबल है।
आईटीसी होटल्स के शेयर एक महीने के भीतर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकते हैं। डीमर्जर प्रभावी होने के बाद सभी के मन में तरह-तरह के सवाल है कि अब आगे क्या होगा।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा के मुताबिक, आईटीसी होटल्स के स्टॉक प्राइस की केल्कुलेशन 3 जनवरी, 2025 को आईटीसी के क्लोजिंग प्राइस और 6 जनवरी को एसपीओएस (स्पेशल प्री-ओपन सेशन) के दौरान कीमत के बीच के अंतर के आधार पर तय की जाएगी।
नुवामा की एफएमसीजी टीम के अनुसार, आईटीसी का शेयर प्राइस 22-25 रुपये तक एडजस्ट हो सकता है। यह होटल कारोबार में इसकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है जिसमें 20 प्रतिशत होल्डिंग छूट शामिल है। नुवामा ने कहा, “इसके अलावा, कई बाजार सहभागियों के साथ चर्चा के आधार पर हमारा अनुमान है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों की शुरुआती बाजार कीमत 150-175 रुपये प्रति शेयर के बीच होगी।”
ब्रोकरेज ने आईटीसी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि आईटीसी होटल्स को एनएसई और बीएसई के सभी इंडेक्स में एक स्थिर भाव पर बनाए रखा जाएगा। यह प्राइस 3 जनवरी को आईटीसी के क्लोजिंग प्राइस और 6 जनवरी को एसपीओएस के दौरान डिस्कवर किये गए आईटीसी के ओपन प्राइस के बीच का अंतर के आधार पर तय होगा।
आईटीसी होटल्स निफ्टी50 में 51वां कॉन्स्टीयूएट (constituent) और सेंसेक्स में 31वां कॉन्स्टीयूएट होगा। वहीं, इंडेक्स में वेटेज का कैलकुलेशन दैनिक आधार पर किया जाएगा। हालांकि, शेयर में फिलहाल लाइव ट्रेडिंग नहीं है। ऐसे में इसका मार्केट-कैप और प्राइस लिस्ट होने तक स्थिर रहेगी।
इसके बाद शेयर को अंतिम कारोबार प्राइस पर एनएसई और बीएसई के सभी इन्डेक्सेस से हटा दिया जाएगा। यह आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग डेट और तीन बिजनेस डेज में प्रभावी हो जाएगा।
नुवामा ने कहा कि अभी तक कोई ठोस लिस्टिंग डेट नहीं है और सभी लिस्टिंग मंजूरी मिलने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है। ब्रोकरेज ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, पीरामल फार्मा और एनएमडीसी स्टील जैसे तीन उदाहरण का हवाला देते कहा कि आईटीसी होटल्स को सबसे बड़े दिग्गजों में से एक बनाया जा रहा है। इसलिए, हम उम्मीद करते हैं कि लिस्टिंग प्रोसेस को तेजी से ट्रैक किया जाना चाहिए और काफी संभावना है कि आईटीसी होटल्स एक महीने के समय में (या उससे भी पहले) लिस्ट हो सकते हैं।”
बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हो गई है। रिकॉर्ड डेट के बाद लिस्टिंग में 33 दिन लग गए। पीरामल फार्मा को पीरामल एंटरप्राइजेज से अलग होने (रिकॉर्ड तिथि) के बाद लिस्टिंग में 45 दिन लगे। एनएमडीसी स्टील को एनएमडीसी लिमिटेड से अलग होने की रिकॉर्ड तिथि के बाद लिस्ट होने में लगभग चार महीने लग गए।
आईटीसी शेयर हिस्ट्री
आईटीसी लिमिटेड के शेयर बुधवार (1 जनवरी) को 0.05% या 0.25 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 483.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इसकी तुलना में सेंसेक्स 368 अंक या 0.47% चढ़कर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर का परफॉर्मेंस लगभग सपाट रहा है। वहीं, बीते छह महीने में स्टॉक 12.72% चढ़ा है। शेयर का 52 वीक हाई 528.55 रुपये और लो 399.30 रुपये है।
क्या करती है ITC लिमिटेड
आईटीसी लिमिटेड एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी भारतीय बाजार में सिगरेट से लेकर पैक्ड फूड आइटम्स, पर्सनल केयर, एज्युकेशन और स्टेशनरी के साथ अगरबत्ती और माचिस भी बेचती है।